अब अगर बंधु लोहरदगा में बाहरी हो गये, तो कांग्रेस को बताना चाहिए कि उनके विधायक दल के नेता रहे राजेंद्र सिंह कहां के है़ं झारखंड के बाहर के दर्जनों कांग्रेस के टिकट से चुनाव लड़नेवाले है़ं आज भाजपा में छह से आठ एमपी बाहर के है़ं .कांग्रेस इसके खिलाफ आवाज क्यों नहीं उठाती है़ बाबूलाल मरांडी ने कहा : हमारी बात राजद-जदयू से हुई है़ . लालू प्रसाद और नीतीश कुमार ने कहा है कि हम आगे मिल कर काम करेंगे़ झारखंड में एक नया समीकरण बनेगा़ लोहरदगा में बंधु तिर्की को लेकर मतदाता उत्साहित है़ं वह काफी मेहनत कर रहे है़ं.
Advertisement
गंठबंधन पर बाबूलाल मरांडी ने कहा, झामुमो से परेशानी नहीं
रांची: झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि वह भाजपा काे रोकने के लिए गंठबंधन को लेकर हमेशा प्रयासरत रहे है़ं विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के दो केंद्रीय लीडर ने गंठबंधन को लेकर बात की थी़ 28 सीट पर सहमति भी बनी थी़ लेकिन अचानक कांग्रेस ही पीछे हट गयी थी़ .झारखंड में गैर […]
रांची: झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि वह भाजपा काे रोकने के लिए गंठबंधन को लेकर हमेशा प्रयासरत रहे है़ं विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के दो केंद्रीय लीडर ने गंठबंधन को लेकर बात की थी़ 28 सीट पर सहमति भी बनी थी़ लेकिन अचानक कांग्रेस ही पीछे हट गयी थी़ .झारखंड में गैर भाजपा दलों के बीच एकता तोड़ने का काम कांग्रेस ने किया है़ कांग्रेस के कारण ही आज झारखंड में भाजपा की सत्ता है. मुझे झामुमो से भी कोई परेशानी नहीं है़ झाविमो अध्यक्ष शुक्रवार को प्रभात खबर से बात कर रहे थे़.
गंठबंधन एक सीट पर नहीं : उन्होंने कहा : विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेसी नेताओं ने कहा था कि हमारे साथ झामुमो रहे, तो कोई दिक्कत तो नहीं होगी़ मैंने तब भी कहा था कि झामुमो से कोई दिक्कत नहीं है़ बाबूलाल ने कहा : लोहरदगा में गंठबंधन की बात हो रही है़.
मैंने कांग्रेस से कहा कि एक सीट पर गंठबंधन नहीं हो सकता है़ गंठबंधन करना है, तो भविष्य के लिए भी हो़ लोहरदगा में बंधु बाहरी नहीं : एक सवाल के जवाब पर बाबूलाल ने कहा : लोहरदगा में झामुमो ने उम्मीदवार नहीं देकर बेहतर पहल की है़ .झामुमो का कदम स्वागत योग्य है़. मैंने झामुमो के नेता से बात की थी कि बंधु तिर्की झारखंडियों के लिए लड़नेवाले व्यक्ति है़ं .ऐसे लोगों को विधानसभा में होना चाहिए़ यह पूछे जाने पर कि कांग्रेस लोहरदगा में बंधु को बाहरी कह रही है, बाबूलाल ने कहा : लोहरदगा मांडर के बगल में है़. मांडर के कई गांव होकर लोहरदगा जाना पड़ता है़.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement