आपकी समस्या व ज्योतिषीय समाधान(05-12-15)डॉ. एनके बेरा0651-2562958,9431114351.प्रश्न : इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा में सफलता मिलने का योग है या नहीं? सफलता का उपाय बतायें. अंकित राज, रांचीउत्तर : आपकी ग्रहस्थिति के अनुसार सफलता मिलने का योग है. आप मन एकाग्र कर परीक्षा की तैयारी करें.प्रशन : मेरे पति को नौकरी कब मिलेगी? पिछले एक साल से परेशान हैं. रूबी सिंह, जमशेदपुरउत्तर : आपकी ग्रह स्थिति के अनुसार पति को शीघ्र ही जॉब मिलने की संभावना है.प्रश्न : मेरा हर कार्य में बाधा होता है. हमेशा चिड़-चिड़ापन और गुस्सा आता है. सोचा हुआ कोई भी काम पूरा नहीं होता. बहुत परेशान हूं. उपाय बतायें. संतोष कुमार मिश्र, रांचीउत्तर : संभव हो तो स्फटिक की माला धारण करें. क्रमशः आपकी स्थिति में सुधार होगा. प्रश्न : मेरी बेटी की कुंडली में सप्तम स्थान में मंगल है और उस पर केतु की दृष्टि है. क्या केतु की दृष्टि से मंगली दोष दूर हो जाता है? कृपया इसका समाधान बतायें. नीलिमा देवी, सोनारी, जमशेदपुरउत्तर : आपकी बेटी श्रेया मंगली है. केतु की दृष्टि से मंगली दोष का परिहार नहीं होता. अपितु यह दोष और बढ़ जाता है. इसकी कुंडली में सप्तमेश शुक्र का अष्टमेश बुध के साथ योग विवाह में बाधा को और बल देता है. इन दोषों को निवारण करने के लिए विधिपूर्वक मंगला गौरी मंत्र का अनुष्ठान करायें.प्रश्न : मेरी उम्र 39 साल है. स्वास्थ्य हमेशा खराब रहता है. नियमित डॉक्टर की सलाह पर चिकित्सा करा रहा हूं. फिर भी अस्वस्थ रहता हूं. स्वास्थ्य अच्छा रहने के लिए उपाय बतायें. राजेश कुमार, रांची.उत्तर : आपकी ग्रह स्थिति के अनुसार 26 मार्च 2016 से स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अनुकूल आ रहा है. आप अपने खान-पान पर विशेष ध्यान रखें. मंगलवार का व्रत और नियमित श्री रामचरित मानस के बालकांड का पाठ नित्य करें. हनुमान चालिसा का पाठ करें. संभव हो तो शंकरजी की पूजा करें. प्रश्न : मेरी कुंडली के अनुसार प्रेम विवाह का योग है या नहीं? यदि है तो कब तक और सरकारी नौकरी का योग है या नहीं? उपाय बतायें. प्रियंका कुमारी, रांचीउत्तर : आपकी जन्म कुंडली के अनुसार आपका जन्म सिंह लग्न, मेष नवांश और कन्या राशि में हुआ है. लग्नेश तथा धनेश का योग पंचम त्रिकोण में हुआ है. इस पर गुरु की शुभ दृष्टि भी है. यह समय आपके लिए शुभफलदायक है. अतः आपके मनोनुकूल विवाह और सरकारी नौकरी का योग बन रहा है. विधिपूर्वक श्री रामरक्षा स्रोत का नियमित पाठ करें. प्रश्न : आर्थिक दृष्टि से मेरा आनेवाला वर्ष 2016 कैसा रहेगा? दिलीप श्रीवास्तव, जमशेदपुरउत्तर : 2016 आर्थिक दृष्टि से आपके लिए सामान्यतः शुभ ही रहेगा. हालांकि कुछ आर्थिक परेशानी हो सकती है. 15 अप्रैल के बाद समय अच्छा रहेगा.प्रशन : मेरा विवाह कब तक होने का योग है. वैवाहिक जीवन कैसा रहेगा? निशा कुमारी, रांचीउत्तर : जून 2016 तक आपके विवाह होने का योग है. वैवाहिक जीवन सुखद होगा.प्रश्न : मैं गवर्नमेंट जॉब की तैयारी कर रहा हूं. मैं लिखित परीक्षा में पास हो जाता हूं, लेकिन दो बार इंटरव्यू में सेलेक्शन नहीं हुआ. मेरे भाग्य में गवर्नमेंट जॉब होने का योग है या नहीं? उपाय बतायें.सोमाथ चक्रवर्ती, जमशेदपुरउत्तर : आपकी ग्रह स्थिति के अनुसार 12 फरवरी 2016 के उपरांत समय आपके पक्ष में आ रहा है. सरकारी जॉब के लिए ग्रह और भाग्य साथ देगा. हर रोज प्रातःकाल भगवान सूर्य को अर्घ्य प्रदान करें.प्रश्न : हमारे घर में किसी भी तरह के उपाय जैसे रत्न, पूजा-पाठ, मंत्र, यंत्र, दवाइयां आदि से कोई फायदा नहीं होता. हमेशा परिवार के सदस्य के बीच लड़ाई-झगड़ा, आर्थिक और बीमारी से परेशानी होती है. इसका कारण और उपाय बतायें. अभिषेक कुमार सिंह, रांचीउत्तर : आप अपने घर में वास्तु शांति के लिए विधिवत पूजा करायें. हर पूर्णिमा को सत्यनारायण का कथा करायें. आपके लिए लाभकारी सिद्ध होगा.प्रश्न : मुझे किस क्षेत्र में सफलता मिलेगी? नौकरी के क्षेत्र में या व्यापार में. विनोद कुमार, रांचीउत्तर : नौकरी के क्षेत्र में.प्रश्न : मैं एमबीए में दाखिला लेने के लिए प्रयास कर रही हूं. सफलता मिलने का योग है या नहीं? रेशमा टोप्पो, रांचीउत्तर : आपकी ग्रह स्थिति के अनुसार सफलता मिलने का योग है.प्रश्न : मेरा दांपत्य जीवन कैसा रहेगा? सुखी दांपत्य जीवन के लिए उपाय बतायें. रंजना विश्वास, रांचीउत्तर : आपकी जन्म कुंडली में कालसर्प योग है. सप्तमेश भी द्वादश स्थान पर है. यह योग शुभ नहीं है. दांपत्य जीवन सुख-सफलता के लिए आप सोमवार का व्रत और शिवजी की उपासना करें. संभव हो तो विधिपूर्वक हीरा और पन्ना रत्न धारण करें.
BREAKING NEWS
आपकी समस्या व ज्योतिषीय समाधान(05-12-15)
आपकी समस्या व ज्योतिषीय समाधान(05-12-15)डॉ. एनके बेरा0651-2562958,9431114351.प्रश्न : इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा में सफलता मिलने का योग है या नहीं? सफलता का उपाय बतायें. अंकित राज, रांचीउत्तर : आपकी ग्रहस्थिति के अनुसार सफलता मिलने का योग है. आप मन एकाग्र कर परीक्षा की तैयारी करें.प्रशन : मेरे पति को नौकरी कब मिलेगी? पिछले एक साल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement