इमेजिनेशन की बेजोड़ प्रस्तुतिबुक प्रोफाइलकिताब का नाम : अ ब्रिफ हिस्ट्री ऑफ सेवेन किलिंगलेखक : मार्लोन जेम्सप्रकाशक : पैन मैकमिलन इंडियाबाइंडिंग : पेपरबैकभाषा : अंगरेजीकुल पृष्ठ : 704कीमत : 650 रुपये………………………………पहेली संख्या – 11सवाल : मार्लोन जेम्स को किस वर्ष साहित्य के बुक पुरस्कार से सम्मानित किया गया?जवाब: पाठक अपने जवाब सात दिसंबर तक भेज दें. विजेताओं के नाम अगली पहेली में प्रकाशित किये जायेंगे़ हमारा इमेल है : life.ranchi@prabhatkhabar.in……………………………….पहेली संख्या – 10 के विजेताप्रथम : राकेश कुमारद्वितीय : स्नेहा हर्षतृतीय : श्रेया श्रीवास्तव(बुक रिव्यू व पुरस्कार के प्रायोजक क्रासवर्ड हैं)……………………………………विजेताओं को मिलेगा पुरस्कारप्रथम पुरस्कार 750 रु़ का गिफ्ट वाउचरद्वितीय पुरस्कार 500 रु़ का गिफ्ट वाउचरतृतीय पुरस्कार 250 रु़ का गिफ्ट का वाउचर(गिफ्ट वाउचर प्रभात खबर कार्यालय से मिलेगा़)………………………………………. क्या कहती है किताबइस नोबेल की कहानी साल 1976 की है़ बॉब मार्ले नामक रैगे सुपरस्टार जमैका शहर में रहता है़ एक बार सात लोग उसके घर पर मशीनगन से फायरिंग करते हुए धावा बोल देते हैं. हमले के दूसरे दिन ही वह जमैका छोड़ देता है़ नॉवेल की पूरी कहानी सातों हमलावर और सुपरस्टार के अचानक गायब हो जाने के इर्द-गिर्द रची गयी है़ मार्लोन जेम्स का यह नॉवेल इमेजिनेशन का बेजोड़ नमूना है़ चूंकि नॉवेल पूरी तरह से इमेजिनेशन पर आधारित है, अत: इसके परिदृश्य और संदिग्ध स्थितियां पढ़ने वाले को सोचने पर विवश करती हैं. इमेजिनेशन का बेजोड़ नमूना कुछ ऐसा है कि पूरी कहानी भूतों, सबूतों, हत्यारों, संसद के सदस्यों, ड्रग डिलर्स, ब्यूटी क्वीन, एफबीआइ व सीआइए एजेंट, रिपोटर्स, जर्नलिस्ट आदि के मार्फत कही गयी है़
इमेजिनेशन की बेजोड़ प्रस्तुति
इमेजिनेशन की बेजोड़ प्रस्तुतिबुक प्रोफाइलकिताब का नाम : अ ब्रिफ हिस्ट्री ऑफ सेवेन किलिंगलेखक : मार्लोन जेम्सप्रकाशक : पैन मैकमिलन इंडियाबाइंडिंग : पेपरबैकभाषा : अंगरेजीकुल पृष्ठ : 704कीमत : 650 रुपये………………………………पहेली संख्या – 11सवाल : मार्लोन जेम्स को किस वर्ष साहित्य के बुक पुरस्कार से सम्मानित किया गया?जवाब: पाठक अपने जवाब सात दिसंबर तक भेज […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement