लोहरदगा में दलों के बड़े नेताओं ने लगाया दम, कर रहे हैं कैंपकांग्रेस ने अपनी पूरी टीम उतारी, झाविमो के बाबूलाल-प्रदीप लगे है़ंसुदेश के साथ एनडीए नेताओं का भी जमावड़ाब्यूरो प्रमुख, रांची लोहरदगा उपचुनाव में पक्ष-विपक्ष के दलों की साख दावं पर है़ राज्य में सरकार गठन के बाद पहले उपचुनाव में दलों के नेताओं ने जोर लगाया है़ पक्ष-विपक्ष के बड़े नेता लोहरदगा में कैंप कर रहे है़ं पूर्व मुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो, झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, मंत्री चंद्र प्रकाश चौधरी, झाविमो विधायक दल के नेता प्रदीप यादव लगातार पहुंच रहे है़ं एनडीए की ओर से मंत्री चंद्र प्रकाश चौधरी दो दिसंबर से ही लोहरदगा में जमे है़ं वह 12 तक वहां रहेंगे़ भाजपा ने लोहरदगा के लिए टीम बनायी है़ विधायक गंगोत्री कुजूर, शिवशंकर उरांव, दीपक प्रकाश, संजय सेठ सहित कई नेता वहां के कार्यकर्ता-नेताओं के साथ लगातार बैठक कर रहे है़ं इधर विपक्षी खेमा भी पसीना बहा रहा है़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व पार्टी प्रत्याशी सुखदेव भगत के साथ पूरी टीम जुटी है़ प्रदेश से कई नेता लोहरदगा पहुंचे है़ं कांग्रेस ने प्रदेश पदाधिकारियों को अलग-अलग क्षेत्रों की जिम्मेवारी दी है़ प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारी और जिलाध्यक्ष जुटे है़ं झाविमो प्रत्याशी बंधु तिर्की के लिए बाबूलाल मरांडी और प्रदीप यादव सभा कर रहे है़ं श्री मरांडी ने अब तक आधा दर्जन से ज्यादा सभा की है़ वहीं प्रदीप यादव पेसरार तक पहुंचे है़ं लोहरदगा में बड़े नेताओं के जुटान ने चुनाव को रोमांचक बना दिया है़ मुख्यमंत्री भी लोहरदगा के कार्यकर्ताओं से मिल रहेमुख्यमंत्री रघुवर दास भी लोहरदगा उपचुनाव को लेकर गंभीर है़ं मुख्यमंत्री लोहरदगा के पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं से लगातार मिल रहे है़ं पार्टी कार्यकर्ताओं को वह दिशा-निर्देश दे रहे है़ं लोहरदगा उपचुनाव का फीड बैक भी वह स्थानीय कार्यकर्ताओं से हासिल कर रहे है़ं मुख्यमंत्री की कोशिश के बाद ही भाजपा नेता रमेश उरांव ने लोहरदगा उपचुनाव में नाम वापस लिया था़ गंठबंधन की प्रत्याशी नीरू शांति भगत के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं को जुटने के लिए कहा गया है़ लोहरदगा में खूब चल रहे हैं तीरलोहरदगा में एनडीए खेमा एकजुट है, तो वहीं यूपीए में एकजुटता नहीं बन पायी है़ झामुमो अब तक तटस्थ है़ कांग्रेस और झाविमो के उम्मीदवार मैदान में है़ं विपक्षी दल एक दूसरे को घेर रहे है़ं कांग्रेस और झाविमो के बीच चुनावी तीर चल रहे है़ं झाविमो झामुमो को लेकर सॉफ्ट है, कांग्रेस को ही घेर रहा है़ मुसलिम वोटरों को लुभाने की कोशिश हो रही है़ बाबूलाल मरांडी राज्य की दुर्दशा के लिए भाजपा के साथ-साथ कांग्रेस को भी जिम्मेवार बता रहे है़ं राज्य में स्थानीय नीति लागू नहीं करने के लिए कांग्रेस को जिम्मेवार बताया जा रहा है़ वहीं कांग्रेस झाविमो प्रत्याशी बंधु तिर्की को बाहरी कह कर स्थानीय भावना उभारने की कोशिश में है़
BREAKING NEWS
लोहरदगा में दलों के बड़े नेताओं ने लगाया दम, कर रहे हैं कैंप
लोहरदगा में दलों के बड़े नेताओं ने लगाया दम, कर रहे हैं कैंपकांग्रेस ने अपनी पूरी टीम उतारी, झाविमो के बाबूलाल-प्रदीप लगे है़ंसुदेश के साथ एनडीए नेताओं का भी जमावड़ाब्यूरो प्रमुख, रांची लोहरदगा उपचुनाव में पक्ष-विपक्ष के दलों की साख दावं पर है़ राज्य में सरकार गठन के बाद पहले उपचुनाव में दलों के नेताओं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement