दादी जी की महाआरती, उमड़े श्रद्धालुतसवीर सुनील गुप्ता देंगे-मंगसीर बदी नवमी महोत्सव का समापन, सवामनी प्रसाद का वितरणलाइफ रिपोर्टर @ रांची मंगसीर बदी नवमी महोत्सव का समापन शुक्रवार को हो गया. अंतिम दिन प्रात: पांच बजे से पूजा आरंभ हुई. दादी जी को छप्पनभोग व सवामनी का भाेग लगाया गया. दादी जी के मंगसीर बदी महोत्सव में रांची के अलावा झारखंड से हजारों लोग शामिल हुए. शाम 7.30 बजे नवमी कीर्तन मंडल द्वारा भजन प्रस्तुत किया गया. रात के नौ बजे 151 सुहागिनों ने परंपरागत राजस्थानी वेश-भूषा में श्री दादी जी की महाआरती की. श्री राणी सती मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सतीश तुलस्यान व मंत्री गजानंद अग्रवाल ने बताया कि प्रात: पांच बजे दादी जी का भव्य शृंगार, मंगला आरती व पूजा अर्चना की गयी. इस वर्ष विमल झुनझुनवाला के नेतृत्व में अलौकिक झांकी का निर्माण किया गया. इसमें सालासार के बालाजी व खाटू वाले बाबा श्याम के साथ श्री दादी जी विराजमान थीं. भक्त, दादी जी की अलौकिक शृंगार का दर्शन कर रहे थे. महोत्सव के संचालन में ज्ञान प्रकाश जालान, हरिकृष्ण बजाज, रतन जालान, अर्जुन जालान, प्रदीप नारसरिया, राजेश सुल्तानिया, दिनेश टेकरीवाल, प्रकाश पोद्दार, शरद बाजोरिया, चंद्रकांत झुनझुनवाला, संजय हरलालका, संतोष मोदी, ओम रूंगटा, विमल झुनझुनवाला, श्याम अग्रवाल, शिवभगवान अग्रवाल, राजा मालोटिया, संजय केडिया, अंकुर, राहुल तुलस्यान, राजा मालोटिया, संजय केडिया, राहुल तुलस्यान, विजय बंका, राहुल अग्रवाल, दीपक गोयनका, निखिल मंगल, विकास बंसल, अजय जालान, मनोज अग्रवाल और गोपाल गाड़ोदिया आदि की भूमिका सराहनीय रही.
BREAKING NEWS
दादी जी की महाआरती, उमड़े श्रद्धालु
दादी जी की महाआरती, उमड़े श्रद्धालुतसवीर सुनील गुप्ता देंगे-मंगसीर बदी नवमी महोत्सव का समापन, सवामनी प्रसाद का वितरणलाइफ रिपोर्टर @ रांची मंगसीर बदी नवमी महोत्सव का समापन शुक्रवार को हो गया. अंतिम दिन प्रात: पांच बजे से पूजा आरंभ हुई. दादी जी को छप्पनभोग व सवामनी का भाेग लगाया गया. दादी जी के मंगसीर बदी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement