28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरफ्तारी के विरोध में ग्रामीणों ने थाना घेरा, हंगामा

गिरफ्तारी के विरोध में ग्रामीणाें ने थाना घेरा, हंगामाफोटो विमल देव कीपांचो आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गयासंवाददाता, रांची मोरहबादी के एदलहातू स्थित जोगो पहाड़ के पास दो दिन पहले विक्रम वर्मा नामक युवक की हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था. शुक्रवार को आरोपियों […]

गिरफ्तारी के विरोध में ग्रामीणाें ने थाना घेरा, हंगामाफोटो विमल देव कीपांचो आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गयासंवाददाता, रांची मोरहबादी के एदलहातू स्थित जोगो पहाड़ के पास दो दिन पहले विक्रम वर्मा नामक युवक की हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था. शुक्रवार को आरोपियों की गिरफ्तारी के विरोध में उनके परिजन व ग्रामीण बरियातू थाना पहुंचे और दिन के करीब 2.30 बजे थाने का घेराव कर दिया. इस दौरान लोगों ने काफी हंगामा किया, जिस कारण पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा. बाद में सदर डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव व थाना प्रभारी ने लोगों को समझा-बुझा कर मामले को शांत कराया. युवकों के अभिभावकों व ग्रामीणों ने कहा कि विक्रम वर्मा के साथ जो लड़की घटनास्थल पर थी, उसने पकड़े गये युवकों को नहीं पहचाना है़ हंगामा के दौरान ही गिरफ्तार आरोपियों बडलू मुंंडा, अमोज उर्फ अमजद, नेपाली उर्फ राजा लामा, राजेश गोप उर्फ नान्हो व एक नाबालिक सहित पांचों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया़ मामले को लेकर मृतक के पिता शंकर वर्मा ने बरियातू थाे में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है़ नेपाली की मां थाना के गेट पर सो गयीहत्या के अारोपियों को कोर्ट भेजने की प्रक्रिया चल रही थी, तभी एक आरोपी नेपाली की मां थाना के गेट पर सो गयी़ उसका कहना था कि उसका बेटा निर्दोष है़ पुलिस को उसकी लाश पर से गाड़ी ले जाना होगा. बाद में सदर डीएसपी ने उसे समझाया. वहीं काफी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया. उसके बाद आरोपियों को जीप से कोर्ट ले जाया गया. टीआइ परेड में लड़की ने नहीं पहचानाआरोपियों के अभिभावक सिद्धेश्वर राम व अन्य ने बताया कि शंकर वर्मा ने जिन युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है, लड़की ने टीआइ परेड में उन्हें नहीं पहचाना है़ हालांकि मृतक के पिता ने प्राथमिकी में कहा है कि पकड़े गये युवकों से कुछ दिन पहले विक्रम की मारपीट हुई थी. इधर, हंगामा के दौरान भाजपा नेता जितेंद्र व सुधीर ने लोगोें को समझाया कि उसके बाद लोग थाने से वापस एदलहातू चले गये़ इधर, बरियातू थाना प्रभारी टीएन सिंह ने कहा कि यदि इनमें से कोई भी युवक निर्दोष होगा, तो पुलिस उसकी जमानत करायेगी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें