17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोकर की सोनी की जमशेदपुर में मौत

-दहेज के लिए जलाने का आरोप, पति फरार- रांचीः जमशेदपुर के कदमा स्थित अन्नपूर्णा अपार्टमेंट में रहनेवाले रिंकू कुमार की पत्नी सोनी (24) की रविवार को जलने से मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते सोनी का मौसेरा भाई (रानीकुदर, जमशेदपुर निवासी) जयकिशोर सिंह वहां पहुंचा. उसने आरोप लगाया है कि सोनी की मौत हादसा […]

-दहेज के लिए जलाने का आरोप, पति फरार-

रांचीः जमशेदपुर के कदमा स्थित अन्नपूर्णा अपार्टमेंट में रहनेवाले रिंकू कुमार की पत्नी सोनी (24) की रविवार को जलने से मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते सोनी का मौसेरा भाई (रानीकुदर, जमशेदपुर निवासी) जयकिशोर सिंह वहां पहुंचा. उसने आरोप लगाया है कि सोनी की मौत हादसा नहीं, बल्कि हत्या है.शादी के बाद से ही उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था.

सोनी कोकर की रहनेवाली थी. आठ फरवरी 2013 को उसकी शादी रिंकू से हुई थी. उधर, सोनी की सास उर्मिला देवी और ननद सबीता ने बताया कि उसने कमरे में खुद को बंद कर आग लगा ली. इधर, घटना के बाद से ही रिंकू फरार है. पुलिस उसकी तलाश में जुट गयी है. पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है. सोमवार को शव को पोस्टमार्टम होगा.

सोनी की हत्या हुई है, जिसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश है. उसे अक्सर दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था.

जयकिशोर सिंह

सोनी का भाई

हम सब घर से बाहर गये हुए थे उसी समय घर का कमरा बंद कर उसने आग लगा लिया. उसने आत्महत्या क्यों की यह हमें पता नहीं.

सास उर्मिला

देवी और ननद

सबीता देवी

सूचना मिलने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामला संदिग्ध है. लड़की के परिजनों की शिकायत पर दहेज हत्या का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.

राजू कुमार ,थाना प्रभारी, कदमा (जमशेदपुर)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें