12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास मेला देखने गये हाइकोर्ट के जज

रांचीः झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश डीएन पटेल रविवार को मोरहाबादी मैदान में विकास मेला देखने गये. न्यायाधीश राज्य स्थापना दिवस पर झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार (झालसा) का स्टॉल भी देखने गये थे. फु टबॉल ग्राउंड में लगाये गये स्टॉल में लोगों को नि:शुल्क विधिक सलाह दिये जा रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के […]

रांचीः झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश डीएन पटेल रविवार को मोरहाबादी मैदान में विकास मेला देखने गये. न्यायाधीश राज्य स्थापना दिवस पर झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार (झालसा) का स्टॉल भी देखने गये थे. फु टबॉल ग्राउंड में लगाये गये स्टॉल में लोगों को नि:शुल्क विधिक सलाह दिये जा रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के निदेशक (पीआर) ने बताया कि न्यायमूर्ति पटेल झालसा के कार्यकारी अध्यक्ष भी हैं. मौके पर कई अन्य न्यायाधीश व कार्यकर्ता भी मौजूद थे.

प्रति उपलब्ध करायी गयी

राज्य स्थापना दिवस के मौके पर रांची में आयोजित विकास मेला का समापन रविवार को हो गया. मेले में भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के क्षेत्रीय कार्यालय रांची की ओर से भी स्टॉल लगाये गये थे. इस स्टॉल के माध्यम से 350 से अधिक निवासियों को ई-आधार की प्रति उपलब्ध करायी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें