मतदान वार्ड सदस्य के 14098, मुखिया के 1142, पंचायत समिति सदस्य के 1404 और जिला परिषद सदस्य के 138 पद के लिए होगा़ कुल 14098 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. राज्य निर्वाचन आयोग ने बताया कि चुनाव की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. कई जिलों में पोलिंग पार्टियां रवाना हो चुकी हैं.
ज्यादातर जिलों में पोलिंग पार्टियां शुक्रवार की शाम तक मतदान केंद्रों पर पहुंच जायेंगी. आयोग लगातार उपायुक्त सह जिला निर्वाची पदाधिकारी के संपर्क में है. मतदान के लिए सुरक्षा की भी पुख्ता व्यवस्था कर ली गयी है.