शहीद डेविड तिग्गा की पत्नी व बेटी सम्मानित जारी गांव में मुख्यमंत्री ने सम्मानित कियाफोटो हेलेन तिग्गा।अनगड़ा़ 1971 की लड़ाई में शहीद हुए सेना के जवान डेविड तिग्गा की पत्नी हेलेन तिग्गा, पुत्री सुहानी तिग्गा अपने रिश्तेदारों के साथ गुरुवार को मुख्यमंत्री के बुलावे पर गुमला के जारी गांव पहुंची. जारी में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री ने हेलेन तिग्गा व पुत्री सुहानी तिग्गा का स्वागत किया़ सुहानी तिग्गा ने बताया कि उनके पिता के समाधि स्थल की पवित्र मिट्टी भी उन्हें दी गयी़ उनके पिता की समाधि शहीद अलबर्ट एक्का के समाधि स्थल के बगल में ही है़ ज्ञात हो कि शहीद डेविड तिग्गा के नाम पर 22 नवंबर 2000 को स्कूल मोड़ जोन्हा का नाम बदल कर शहीद डेविड तिग्गा चौक रखा गया था. हालांकि इस नाम का प्रचार-प्रसार नहीं होने के कारण अधिकतर लोग इसे अब तक स्कूल मोड़ के नाम पर ही जानते हैं. डेविड तिग्गा जोन्हा के दुबलाबेड़ा के रहनेवाले थे़ क्षेत्र के बड़े-बुजुर्ग बताते हैं कि डेविड तिग्गा बचपन से ही काफी बहादुर थे. डेविड तिग्गा जब शहीद हुए थे, उस समय उनकी पुत्री सुहानी तिग्गा मात्र डेढ़ साल की थी. शहीद के परिजनों को तत्कालीन सरकार ने पूरा सम्मान दिया था. पटना में उन्हें एक आवास आवंटित किया गया था. जोन्हा क्षेत्र में शहीद के परिजनों को काफी सम्मान दिया गया. झारखंड राज्य गठन के बाद पूर्व विधायक सावना लकड़ा, केशव महतो कमलेश एवं मनमोहन साहू ने शहीद की पुत्री सुभानी तिग्गा को सम्मानित किया था.
BREAKING NEWS
शहीद डेविड तग्गिा की पत्नी व बेटी सम्मानित
शहीद डेविड तिग्गा की पत्नी व बेटी सम्मानित जारी गांव में मुख्यमंत्री ने सम्मानित कियाफोटो हेलेन तिग्गा।अनगड़ा़ 1971 की लड़ाई में शहीद हुए सेना के जवान डेविड तिग्गा की पत्नी हेलेन तिग्गा, पुत्री सुहानी तिग्गा अपने रिश्तेदारों के साथ गुरुवार को मुख्यमंत्री के बुलावे पर गुमला के जारी गांव पहुंची. जारी में आयोजित समारोह में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement