24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रीय वनवासी क्रीड़ा महोत्सव की तैयारी को लेकर बैठक

राष्ट्रीय वनवासी क्रीड़ा महोत्सव की तैयारी को लेकर बैठक(फोटो ट्रैक पर है)नये नियम के तहत खेला जायेगा खो-खो27 से 31 दिसंबर तक आयोजित होगी प्रतियोगिता प्रतियोगिता को तीन वर्गों में बांटा गयातकनीकी विशेषज्ञों की सूची तैयारवरीय संवाददाता, रांचीसप्तम वनवासी क्रीड़ा महतोत्सव की तैयारी को लेकर खेल विभाग की बैठक गुरुवार को वनवासी कल्याण केंद्र बरियातू […]

राष्ट्रीय वनवासी क्रीड़ा महोत्सव की तैयारी को लेकर बैठक(फोटो ट्रैक पर है)नये नियम के तहत खेला जायेगा खो-खो27 से 31 दिसंबर तक आयोजित होगी प्रतियोगिता प्रतियोगिता को तीन वर्गों में बांटा गयातकनीकी विशेषज्ञों की सूची तैयारवरीय संवाददाता, रांचीसप्तम वनवासी क्रीड़ा महतोत्सव की तैयारी को लेकर खेल विभाग की बैठक गुरुवार को वनवासी कल्याण केंद्र बरियातू में हुई. इसकी अध्यक्षता क्षेत्रीय सह संगठन मंत्री महारंग उरांव ने की. मीडिया प्रभारी विकास चंद्र शर्मा ने बताया कि 27 से 31 दिसंबर तक आयोजित होने वाली प्रतियोगिता को तीन वर्गों में बांटा गया है. सब जूनियर वर्ग में 16 वर्ष से कम आयु वर्ग के पुरुष व महिला खिलाड़ी, जूनियर वर्ग में 16 से 18 वर्ष के पुरुष व महिला खिलाड़ी और सीनियर वर्ग में 18 वर्ष से ज्यादा आयु वर्ग के पुरुष व महिला खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. खेल को लेकर तकनीकी विशेषज्ञों की सूची तैयार कर ली गयी है. हिम्मत सिंह को एथलेटिक्स, मुकंद द्रविड़ को खो-खो, नारायण प्रधान को तीरंदाजी, प्रमोद नंदी को मैराथन, विद्याधर को वॉलीबॉल का विशेषज्ञ बनाया गया है. महोत्सव में पहली बार सेवन साइड नियम के आधार पर खो-खो खेल आयोजित किया जायेगा. 31 दिसंबर को मैराथन दौड़ चार वर्गों में आयोजित होगी. पुरुषों के लिए 42.195 किलोमीटर और 21 किलोमीटर की मैराथन दौड़ होगी. वहीं, महिलाओं के लिए सात और 14 किलोमीटर की मैराथन दौड़ होगी. खिलाड़ियों को चिकित्सा जांच के बाद ही भाग लेने की अनुमति दी जायेगी. बैठक में शक्तिपद ठाकुर, दिलीप कुमार सिंह, डोमन महतो, उमा जयसवाल, सुरेश कुमार, संजेश मोहन ठाकुर मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें