28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चौथे तल्ले की बालकोनी से गिर युवती की मौत

हरिहर सिंह रोड के विकास अपार्टमेंट में हुआ हादसा रांची : बरियातू के हरिहर सिंह रोड स्थित विकास अपार्टमेंट के चौथे तल्ले की बॉलकोनी से मंगलवार को रुचिका डेविड (23 वर्ष) नामक युवती नीचे गिर गयी. वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. आसपास के लोगों ने उसे उठा कर रिम्स में भरती कराया, वहां […]

हरिहर सिंह रोड के विकास अपार्टमेंट में हुआ हादसा
रांची : बरियातू के हरिहर सिंह रोड स्थित विकास अपार्टमेंट के चौथे तल्ले की बॉलकोनी से मंगलवार को रुचिका डेविड (23 वर्ष) नामक युवती नीचे गिर गयी. वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. आसपास के लोगों ने उसे उठा कर रिम्स में भरती कराया, वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया़
जानकारी के अनुसार घटना दिन के करीब 10.30 बजे घटी. रुचिका के पिता विश्वास डेविड सीटी सेंटर स्थित फ्यूचर इंगलीश इंस्टीच्यूट में इंग्लिश के शिक्षक हैं. इस घटना को लेकर आसपास के लोगों में कई तरह की चर्चा भी है. लोग मौत के कारण को संदेहास्पद बता रहे हैं.
लोगों ने आशंका जतायी है कि युवती ने आत्महत्या की है़ हालांकि इस संबंध में विश्वास डेविड ने बरियातू थाने में अपना फर्द बयान दर्ज कराया है. पिता के अनुसार चार तल्ले की बालकोनी से गिरने से रुचिका की मौत हुई है. इधर, बरियातू पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गयी है. पुलिस के अनुसार मृतका के परिजनों का बयान लिया गया है.
क्या है मामला
बताया जाता है कि रुचिका बुधवार को दिन के करीब 10़ 30 बजे फोन पर बात करते-करते घर से बाहर आयी थी और अचानक बालकोनी से नीचे गिर गयी़ विश्वास डेविड के अनुसार रुचिका की मां एक सरकारी स्कूल में शिक्षिका है. वह सुबह 8़ 30 बजे ही स्कूल चली गयी थी, जबकि विश्वास इंस्टीच्यूट गये थे.
वह इंस्टीच्यूट पहुंचे ही थे कि रुचिका की छोटी बहन रीता ने फोन कर घटना की जानकारी दी. जानकारी लेने के बाद वह रिम्स पहुंचे, तो वहां चिक्त्सकों ने कहा कि उसकी मौत हो गयी है. बताया जाता है कि उसके सिर में गंभीर चोट थी और गाल पर कटे के निशान थे. चिकित्सकों के अनुसार अधिक खून बह जाने के कारण उसकी मौत हुई. इधर, घटना की सूचना मिलने पर पूर्व डीएसपी विक्टर एंथोनी सहित कई लोग रिम्स पहुंचे थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें