24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

…तो आपको सस्पेंड कर देंगे

…ताे आपको सस्पेंड कर देंगे अंदर की बातवरीय संवाददाता, रांचीमुख्यमंत्री रघुवर दास ने मंगलवार को गृह विभाग की समीक्षा के दौरान रांची की पुलिसिंग को लेकर बहुत खफा थे. एक बार तो उन्होंने एक बड़े अफसर को ही सस्पेंड कर देने की बात कह दी. सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री ने पुलिस अधिकारियों से पूछा कि […]

…ताे आपको सस्पेंड कर देंगे अंदर की बातवरीय संवाददाता, रांचीमुख्यमंत्री रघुवर दास ने मंगलवार को गृह विभाग की समीक्षा के दौरान रांची की पुलिसिंग को लेकर बहुत खफा थे. एक बार तो उन्होंने एक बड़े अफसर को ही सस्पेंड कर देने की बात कह दी. सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री ने पुलिस अधिकारियों से पूछा कि अपराधी गेंदा सिंह जेल से कैसे छूट गया? इसके लिए दोषी अफसर के खिलाफ क्या कार्रवाई की गयी? जब इसका कोई जवाब नहीं मिला, तब मुख्यमंत्री ने सस्पेंड कर देने की बात कही. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि वे संवेदनशील बनें.रांची का ब्याेरा नहीं दे पाये अफसरअधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि कैसे शांतिपूर्ण तरीके से पंचायत चुनाव संपन्न कराया गया. इस पर मुख्यमंत्री ने कहा : नक्सलियों के खिलाफ अच्छा काम हुआ है. क्राइम का आंकड़ा दिखाइये. सीआइडी के अधिकारियों ने बताया… लूट, डकैती, हत्या में कमी आयी है. इस पर मुख्यमंत्री ने कहा : अखबारों में तो अलग तरह की खबरें आती है. आपलोग रांची का क्राइम फीगर दिखाइये. इसके बाद सीआइडी के अधिकारी चुप हो गये. वे रांची जिले के अपराध का आंकड़ा लेकर बैठक में नहीं गये थे. कांपते थे थानेदार व अपराधीचर्चा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि पाल्टा साहब जमशेदपुर में एसपी थे. अपराधी और थानेदार दोनों कांपते थे इनसे. आपलोगों से तो किसी थाना प्रभारी को डर ही नहीं लगता है. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से पूछा कि कल टीवी देखा है आपलोगों ने. अधिकारियों ने जब जवाब नहीं दिया, तो मुख्यमंत्री ने कहा कि लालपुर में थाना प्रभारी समझौता करवाते हैं, सदर थाना प्रभारी हत्या के आरोपी की नशा में होने की बात कह कर बचाव करता है. आप लोग टीवी भी नहीं देखते. कनविक्शन रेट क्या हैबैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने पुलिस अधिकारियों से पूछा कि झारखंड पुलिस का कनविक्शन रेट क्या है. अधिकांश अधिकारी चुप थे. आइजी आरके मल्लिक ने बताया 23 प्रतिशत. मुख्यमंत्री ने कहा कि देख लीजिये, क्या स्थिति है. दूसरे राज्यों में एसपी गवाहों को गाड़ी में बैठा कर कोर्ट में गवाही दिलाने ले जाते हैं. यहां किसी को इससे मतलब ही नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें