28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड जूनियर वॉलीबॉल टीम घोषित

झारखंड जूनियर वॉलीबॉल टीम घोषितरांची. आठ से 13 दिसंबर तक छपरा (बिहार) में होनेवाली 42वीं जूनियर राष्ट्रीय वॉलीबॉल चैंपियनशिप में भाग लेनेवाली झारखंड जूनियर बालक/बालिका टीम की घोषणा कर दी गयी है. सभी चयनित खिलाड़ियों को पांच पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ के साथ उत्तम राज को रिपोर्ट करने को कहा गया है. बालिका टीम में अंकिता […]

झारखंड जूनियर वॉलीबॉल टीम घोषितरांची. आठ से 13 दिसंबर तक छपरा (बिहार) में होनेवाली 42वीं जूनियर राष्ट्रीय वॉलीबॉल चैंपियनशिप में भाग लेनेवाली झारखंड जूनियर बालक/बालिका टीम की घोषणा कर दी गयी है. सभी चयनित खिलाड़ियों को पांच पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ के साथ उत्तम राज को रिपोर्ट करने को कहा गया है. बालिका टीम में अंकिता विश्वास (कप्तान), अनुराधा कपूर (दोनों साइ), सुशांति कुमारी, रीना कुमारी, मनीषा तिर्की, समीरा कुजूर (सभी गुमला), पिंकी यादव (पश्चिम सिंहभूम), बीणा कुमारी, प्रियांशु रानी (दोनों लातेहार), ममता कुमारी, रोहिनी वर्मा (दोनों रामगढ़), निशी कुमारी (धनबाद) शामिल हैं. इनके अलावा पिंकी वर्मा व माधुरी कुमारी को स्टैंडबाय रखा गया है. टीम के कोच शुभम कुमार, मुख्य कोच सनातन हस्सा होंगे. वहीं बालक टीम में संदीप कुमार (कप्तान), नीतीश कुमार, नीरज कुमार, शुभम कुमार (सभी धनबाद), अलतमश इकबाल (लोहरदगा), के तिरूपति राव, आकाश श्रेष्ठ (दोनों रांची), अशरफ अली, विशाल राज सिंह (दोनों बोकारो), प्रेमनाथ सरकार (प सिंहभूम), पंकज कुमार (मैक्लुस्कीगंज), मनोज कुमार भुईयां (लातेहार) शामिल हैं. इनके अलावा डी बहादुर व फैज अतिरिक्त खिलाड़ी होंगे. वहीं अभिषेक राठौर टीम के कोच व जसपाल सिंह मुख्य कोच व जय सिंह मैनेजर बनाये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें