19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारक्राफ्ट की स्थिति सुधारें: कोर्ट

झारक्राफ्ट की स्थिति सुधारें: कोर्टझारखंड में कला की उपेक्षा पर कोर्ट नाराज, लगायी फटकार, कहारांची : हाइकोर्ट ने बुधवार को जनहित याचिका की सुनवाई के दाैरान झारक्राफ्ट की दयनीय स्थिति को गंभीरता से लेते हुए तत्काल सुधार लाने का निर्देश दिया. स्थायी प्रबंध निदेशक नियुक्त किये जाये. प्रभारी एमडी के भरोसे झारक्राफ्ट चलाया जा रहा […]

झारक्राफ्ट की स्थिति सुधारें: कोर्टझारखंड में कला की उपेक्षा पर कोर्ट नाराज, लगायी फटकार, कहारांची : हाइकोर्ट ने बुधवार को जनहित याचिका की सुनवाई के दाैरान झारक्राफ्ट की दयनीय स्थिति को गंभीरता से लेते हुए तत्काल सुधार लाने का निर्देश दिया. स्थायी प्रबंध निदेशक नियुक्त किये जाये. प्रभारी एमडी के भरोसे झारक्राफ्ट चलाया जा रहा है. चीफ जस्टिस वीरेंदर सिंह व जस्टिस पीपी भट्ट की खंडपीठ ने राज्य में कला की उपेक्षा पर नाराजगी जतायी. अधिकारियों को फटकार लगाते हुए पूछा कि झारक्राफ्ट के 200 कलस्टरों में से 185 कैसे बंद हो गये. सिर्फ 15 कलस्टर ही संचालित क्यों है. राज्य में रोजगार के अवसर बढ़ने चाहिए. इन कलस्टरों के बंद हो जाने से स्थानीय लोगों का रोजगार छीन जा रहा है. उनकी कला कुंठित होगी. यह शर्मनाक स्थिति है. झारक्राफ्ट की स्थिति में तुरंत सुधार लाया जाये. खंडपीठ ने कहा कि झारखंड की कला व झारक्राफ्ट के उत्पाद को काफी पसंद किया जाता है. झारखंड में कला भरी पड़ी है. इसकी ख्याति बढ़ाने के लिए कुछ नहीं किया जा रहा है. वेलफेयर स्टेट है. राज्य के पास पर्याप्त रिसोर्सेज है. आपकी कला है, उसे बढ़ावा दें. देश में ही नहीं, बल्कि दुनिया में यहां की कला को प्रसिद्धि मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें