पद 80, साक्षात्कार में आये 300 से ज्यादा फोटो—विमलदेववॉकिंग इंटरव्यू में उम्मीद से ज्यादा उम्मीदवार हुए शामिल अधिक उम्मीदवारों के आने से हुई धक्का-मुक्की, निदेशक कार्यालय का कांच टूटासंवाददाता, रांचीरिम्स में पारा मेडिकल कर्मियों की नियुक्ति के लिए बुधवार को साक्षात्कार का आयोजन किया गया. 80 पद के लिए आयोजित साक्षात्कार में 300 से ज्यादा प्रतिभागी पहुंच गये थे. ज्यादा उम्मीदवारों के आने से निदेशक कार्यालय में धक्का-मुक्की की स्थिति बन गयी. निदेशक कार्यालय के मुख्य द्वार में लगा कांच टूट गया. महिला प्रतिभागियों को सबसे ज्यादा परेशानी हुई. प्रतिभागियों का कहना था कि जो अनुभव निर्धारित किया गया है, वह जानबूझ कर अधिक रखा गया है, जिससे प्रतिभागी अयोग्य हो जायें. 900 से ज्यादा बेडवाले अस्पताल का अनुभव भी गलत है. राज्य में रिम्स को छोड़ कर ऐसा अन्य कोई अस्पताल नहीं है. प्रतिभागियों के हो-हल्ला को देखते हुए रिम्स प्रबंधन को पुलिस का सहारा लेना पड़ा. पुलिस कर्मियों के सहयोग से साक्षात्कार हुआ, जो संध्या पांच बजे तक चला. साक्षात्कार में बिहार, बंगाल, झारखंड आदि पड़ोसी राज्य के प्रतिभागी शामिल हुए थे. साक्षात्कार में अधीक्षक डॉ एसके चौधरी, डॉ आरके श्रीवास्तव, डॉ जनार्दन शर्मा, पारा मेडिकल से डॉ विवेक कश्यप, जेठा नाग सहित कई लोग मौजूद थे. साक्षात्कार में था अलग-अगल नंबर पारा मेडिकल कर्मियों के साक्षात्कार के लिए कुल 100 नंबर निर्धारित किया गया था. साक्षात्कार के लिए 50 नंबर, एकेडिमक के लिए 30 नंबर एवं अनुभव के लिए 20 नंबर रखा गया. इसी आधार पर अंतिम सूची तैयार की जायेगी. हालांकि साक्षात्कार में अधिक संख्या बिना अनुभव वाले प्रतिभागियों की थी. यही हो-हल्ला का कारण बना. कोट:::वाकिंग इंटरव्यू में ज्यादा विद्यार्थी एेसे आये, जिनके पास अनुभव नहीं है. साक्षात्कार की प्रक्रिया रिम्स रेगुलेशन के आधार पर ही हुई. हम एम्स जैसे बड़े संस्थान को आधार मानते हुए अपनी प्रक्रिया पूरी कर रहे हैं. पूरी पारदर्शिता के साथ नियुक्ति की जायेगी. डॉ बीएल शेरवाल, निदेशक रिम्स
BREAKING NEWS
पद 80, साक्षात्कार में आये 300 से ज्यादा
पद 80, साक्षात्कार में आये 300 से ज्यादा फोटो—विमलदेववॉकिंग इंटरव्यू में उम्मीद से ज्यादा उम्मीदवार हुए शामिल अधिक उम्मीदवारों के आने से हुई धक्का-मुक्की, निदेशक कार्यालय का कांच टूटासंवाददाता, रांचीरिम्स में पारा मेडिकल कर्मियों की नियुक्ति के लिए बुधवार को साक्षात्कार का आयोजन किया गया. 80 पद के लिए आयोजित साक्षात्कार में 300 से ज्यादा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement