23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डांस और गीत से मन मोहा

वीमेंस कॉलेज : यूथ फेस्टिवल का समापन डांस और गीत से मन मोहाफोटो अमित रांची़ रांची वीमेंस कॉलेज में तीन दिवसीय यूथ फेस्टिवल का समापन बुधवार को हुआ़ फोक और क्लासिकल डांस की प्रतियोगिता में छात्राओं ने प्रतिभा दिखायी़ फोक डांस में छात्राओं ने बांग्ला और पंजाबी डांस कर सभी का मन मोहा़ क्लासिकल डांस […]

वीमेंस कॉलेज : यूथ फेस्टिवल का समापन डांस और गीत से मन मोहाफोटो अमित रांची़ रांची वीमेंस कॉलेज में तीन दिवसीय यूथ फेस्टिवल का समापन बुधवार को हुआ़ फोक और क्लासिकल डांस की प्रतियोगिता में छात्राओं ने प्रतिभा दिखायी़ फोक डांस में छात्राओं ने बांग्ला और पंजाबी डांस कर सभी का मन मोहा़ क्लासिकल डांस में देवी स्तुति के बाद पांच छात्राओं ने कथक नृत्य पेश किया़ ग्रुप सांग प्रतियोगिता में छह प्रतिभागियों ने गीत पेश किये़ क्लासिकल डांस में पांच, फोक डांस में दो और ग्रुप सांग प्रतियोगिता में छह प्रतिभागियों ने भाग लिया़ समापन के अवसर पर तीन प्रतियोगिताएं हुई़ आर्ट ब्लाॅक के सभागार में छात्राओं का उत्साह बढ़ाने के लिए प्राचार्या डॉ मंजू सिन्हा भी उपस्थित थीं. प्रतियोगिता काे जज डॉ श्रद्धा श्रीवास्तव, डॉ शिप्रा चौधरी, डॉ स्मृति सिंह ने किया़ मौके पर शुभ्रा चटर्जी, डॉ रेणु कुमार, डॉ राजराजेश्वरी, पुष्पा सिंह आदि शिक्षिकाएं उपस्थित थी़ ये हैं विजेता क्लासिकल डांस: अंकिता चक्रवर्ती प्रथम, रोहिणी कुमारी द्वितीय, अदिती लाल तृतीय स्थान पर रही़ फोक डांस : बंगला डांस एंड ग्रुप प्रथम और पंजाबी डांस एंड ग्रुप द्वितीय.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें