25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिलाओं ने घेरा पेयजल कार्यालय

महिलाअों ने घेरा पेयजल कार्यालय दर्जी मोहल्ला की महिलाअों ने दी चेतावनी, शुक्रवार को पानी नहीं मिला तो मुख्य सड़क जाम करेंगे वरीय संवाददाता, रांची पानी की समस्या को लेकर बुधवार को डोरंडा दर्जी मोहल्ला व उसके आसपास की महिलाअों ने पेयजल व स्वच्छता विभाग के डोरंडा स्थित कार्यालय का घेराव किया. महिलाअों ने कहा […]

महिलाअों ने घेरा पेयजल कार्यालय दर्जी मोहल्ला की महिलाअों ने दी चेतावनी, शुक्रवार को पानी नहीं मिला तो मुख्य सड़क जाम करेंगे वरीय संवाददाता, रांची पानी की समस्या को लेकर बुधवार को डोरंडा दर्जी मोहल्ला व उसके आसपास की महिलाअों ने पेयजल व स्वच्छता विभाग के डोरंडा स्थित कार्यालय का घेराव किया. महिलाअों ने कहा कि जब से पानी की राशनिंग की जा रही है, हमलोगों को पानी नहीं मिला है. इससे हम परेशान हैं. अब तक सिर्फ दीपावली से छठ पर्व में तीन दिन पानी मिला है. उन्होंने कहा कि अभी हमलोग डोरंडा-हिनू मुख्य पथ को पार करते हुए पानी टंकी व अपने रिश्तेदारों के घर से पानी लेकर काम चला रहे हैं. पानी का जुगाड़ करने में ही हमारा आधा से ज्यादा समय बरबाद हो रहा है. उन्होंने कहा कि पानी की समस्या को लेकर कई बार अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया गया, लेकिन कुछ नहीं किया गया. मजबूरन हमलोगों को आंदोलन करना पड़ा. उन्होंने कहा कि विभाग के कार्यपालक अभियंता केके वर्मा ने आश्वासन दिया है कि शुक्रवार को उन्हें पानी मिलेगा. वहीं 18 दिसंबर तक पानी का पाइपलाइन बिछ जायेगा. इसके बाद कोई समस्या नहीं होगी. उधर, महिलाअों ने कहा कि शुक्रवार को उन्हें पानी नहीं मिला तो डोरंडा-हिनू मुख्य सड़क को ढेकची-बाल्टी लेकर जाम किया जायेगा. महिलाओं ने क्या कहा हमलोग पानी के लिए दिन भर परेशान रहते हैं. पानी नहीं आने की वजह से कामकाज अस्त-व्यस्त हो जा रहा है.फरीदा खातून, गृहिणी हमलोग दिनभर पानी की जुगाड़ में रहते हैं. अब तक दीपावली से लेकर छठ पर्व तक सिर्फ तीन दिन ही पानी मिला. इसके बाद से पानी नसीब नहीं हुआ है. मजहबी नाज, गृहिणीदिन भर हमलोगों का समय पानी की जुगाड़ करने में ही बीत जाता है. इसके बावजूद हमलोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है. हमने विभाग के अधिकारियों से आग्रह किया है कि इसका स्थायी समाधान निकालें. सिमी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें