इधर, पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है. बुधवार को शव का पोस्टमार्टम होगा. निहाल प्रधान के पिता मैनेजर प्रधान ने पुलिस को बताया कि निहाल अपने भाई की शादी में आया हुआ था. वह पुणे में रहकर एमबीए की पढ़ाई कर रहा था. उसे सोमवार को ही वापस जाना था, लेकिन उसने अपना टिकट कैंसिल करा लिया था. मैनेजर प्रधान के अनुसार दिन करीब एक बजे वह घर पहुंचे. उस वक्त निहाल अपने कमरे में चला गया. इस दौरान दिन के लगभग दो बजे गोली चलने की आवाज कमरे से आयी. जब वह भाग कर कमरे के पास पहुंचे, तो दरवाजा अंदर से बंद था.
रॉड से दरवाजा तोड़ कर अंदर जाने पर देखा कि निहाल के सिर में काला धब्बा आैर छेद है. बेहोशी की हालत में उसे लेकर मेडिका अस्पताल पहुंचा, लेकिन वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. मैनेजर प्रधान ने बताया कि उन्हें चिकित्सकों ने बताया कि निहाल की मौत गोली लगने से हुई है. इधर, घटना की जांच करने पुलिस उसके कमरे में पहुंची, लेकिन वहां हथियार नहीं मिला. हथियार नहीं मिलने के कारण पुलिस को घटना को लेकर संदेह है. पुलिस बुधवार को एफएसएल की टीम से जांच करायेगी.