जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम करीब सात बजे झारखंड जगुआर के कुछ जवान रांची बाजार पहुंचे और वहां मौजूद कर्मचारियों से बदसलूकी करने लगे. सभी नशे में थे. उसके बाद जवान मेन्स वेयर दुकान में पहुंचे. वहां अजय सिंह नामक जवान ने टी-शर्ट पहना और स्टाफ के साथ गाली गलौज की, फिर दुकान से बाहर निकल कर बाजार के मालिक विशाल कुमार के साथ अभद्र व्यवहार करने लगे. जवानों की हरकत से तंग आकर वहां मौजूद लोगों ने बाजार के मेन गेट को गिरा दिया और जवानों को बंधक बना लिया. घटना की जानकारी मिलने पर रातू पुलिस वहां पहुंची और सभी को छुड़ाया. जवान बाहर निकल कर फिर गाली-गलौज करने लगे. इसे देख स्थानीय लोग उग्र हो गये और जवानों को खदेड़ना शुरू किया. इसी दौरान दो जवान ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गये. ग्रामीणों ने उनकी जम कर पिटाई की. बाद में पुलिस ने जवानों को छुड़ाया. आैर दोनों को थाना ले जाया गया.
Advertisement
झारखंड जगुआर के जवानों ने शराब पीकर हंगामा किया
रातू: झारखंड जगुआर के तीन जवानों ने मंगलवार की रात काठीटांड़ स्थित रांची बाजार में जम कर उत्पात मचाया. तीनाें शराब के नशे में थे. जवानों ने कई लोगों के साथ गाली-गलौज और हाथापाई की. बाद में स्थानीय लोग गोलबंद हुए और तीन जवानों की धुनाई कर दी. घटना की सूचना मिलते ही रातू पुलिस […]
रातू: झारखंड जगुआर के तीन जवानों ने मंगलवार की रात काठीटांड़ स्थित रांची बाजार में जम कर उत्पात मचाया. तीनाें शराब के नशे में थे. जवानों ने कई लोगों के साथ गाली-गलौज और हाथापाई की. बाद में स्थानीय लोग गोलबंद हुए और तीन जवानों की धुनाई कर दी. घटना की सूचना मिलते ही रातू पुलिस वहां पहुंची और जवानों को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया. पिटाई से एक जवान घायल है. उसकी आंख के ऊपर व चेहरे पर गंभीर चोट है.
जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम करीब सात बजे झारखंड जगुआर के कुछ जवान रांची बाजार पहुंचे और वहां मौजूद कर्मचारियों से बदसलूकी करने लगे. सभी नशे में थे. उसके बाद जवान मेन्स वेयर दुकान में पहुंचे. वहां अजय सिंह नामक जवान ने टी-शर्ट पहना और स्टाफ के साथ गाली गलौज की, फिर दुकान से बाहर निकल कर बाजार के मालिक विशाल कुमार के साथ अभद्र व्यवहार करने लगे. जवानों की हरकत से तंग आकर वहां मौजूद लोगों ने बाजार के मेन गेट को गिरा दिया और जवानों को बंधक बना लिया. घटना की जानकारी मिलने पर रातू पुलिस वहां पहुंची और सभी को छुड़ाया. जवान बाहर निकल कर फिर गाली-गलौज करने लगे. इसे देख स्थानीय लोग उग्र हो गये और जवानों को खदेड़ना शुरू किया. इसी दौरान दो जवान ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गये. ग्रामीणों ने उनकी जम कर पिटाई की. बाद में पुलिस ने जवानों को छुड़ाया. आैर दोनों को थाना ले जाया गया.
कार्रवाई का आदेश
रांची. झारखंड जगुआर के सिपाहियों द्वारा रातू में हंगामा किये जाने की सूचना मिलते ही डीजीपी, पुलिस मुख्यालय एवं एसटीएफ ने गंभीरता बरती है. मामले की जांच के बाद अनुशासनिक कार्रवाई का आदेश दिया गया है. मुख्यालय की ओर से एसटीएफ आइजी आरके मल्लिक को जांच में मॉनिटरिंग करने का कहा है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement