मौसम आधारित फसल बीमा योजना के तहत रबी 2013–14 में गेहूं, चना, आलू, टमाटर, बन्धागोभी, शरद धान, मटर आदि फसलों के लिए 4051 किसानों का बीमा हुआ था. उनके क्षतिपूर्ति की राशि करीब 25.96 लाख संबंधित बैंकों में भेज दी गयी है. इसी तरह मौसम आधारित फसल बीमा योजना खरीफ 2011 मौसम में अगहनी धान, भदई मकई, उरद, मूंग व मूंगफली फसल के लिए 41001 किसानों की बीमा हुआ था. इनकी क्षतिपूर्ति राशि 3.23 करोड़ रुपये संबंधित बैंकों को भेज दी गयी है.
एआइसी के क्षेत्रीय प्रबंधक एचके पंडा ने बताया की राशि बैंकों में भेज दी गयी है. झारखंड राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना के तहत चालू रबी मौसम में गेहूं, राई–सरसों, चना, आलू, मटर एवं मसूर फसलों का बीमा हो रहा है. किसान अपने नजदीकी सरकारी, ग्रामीण, सहकारी एवं प्राइवेट बैंकों तथा लैम्पस/पैक्स से संपर्क कर अपनी फसलों का बीमा करा सकते हैं.