पर विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि अगर जल्द सड़क नहीं बनी, तो एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई होगी. इसके तहत उसका एग्रीमेंट रद्द कर दिया जायेगा और उसे डिबार करने को लिखा जायेगा. जानकारी के मुताबिक, 53.57 लाख रुपये की लागत से इस सड़क का निर्माण शुरू कराया गया था. इसके लिए 21 मार्च 2014 को एग्रीमेंट किया गया था और 27 नवंबर 2015 को काम पूरा करना था. एजेंसी ने काम तो शुरू किया, लेकिन कार्य की प्रगति काफी धीमी थी. बार-बार एजेंसी द्वारा काम भी रोका जा रहा था. विभागीय स्तर पर कार्य की समीक्षा की गयी, तो पाया कि काम की स्थिति ठीक नहीं है. यह भी पाया गया कि सड़क नहीं बनने से इस मार्ग पर आवागमन ठीक से नहीं हो रहा है, जबकि यह इलाके का महत्वपूर्ण रोड है. जन प्रतिनिधियों के साथ ही लोगों की शिकायतें भी पहुंच रही थी.
BREAKING NEWS
समय हो रहा है खत्म,15 फीसदी ही हुआ काम
रांची: कुड़ू-लोहरदगा-घाघरा पथ का काम अब तक पूरा नहीं हो सका है. इस सड़क का काम नवंबर माह तक पूरा कर लेना था, लेकिन अभी तक इसकी प्रगति मात्र 15 फीसदी ही है. इस मामले को पथ निर्माण विभाग ने गंभीरता से लिया है. विभाग ने काम करा रही एजेंसी एसएनपी इंफ्रास्ट्रक्चर को कई बार […]
रांची: कुड़ू-लोहरदगा-घाघरा पथ का काम अब तक पूरा नहीं हो सका है. इस सड़क का काम नवंबर माह तक पूरा कर लेना था, लेकिन अभी तक इसकी प्रगति मात्र 15 फीसदी ही है.
इस मामले को पथ निर्माण विभाग ने गंभीरता से लिया है. विभाग ने काम करा रही एजेंसी एसएनपी इंफ्रास्ट्रक्चर को कई बार चेतावनी दी है. बार-बार काम रुक जा रहा है. इस बार कार्रवाई करने की चेतावनी के बाद एजेंसी ने काम शुरू किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement