25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेटास एडवेंटस्टि कॉलेज में एड्स दिवस

मेटास एडवेंटिस्ट कॉलेज में एड्स दिवस- पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता हुई, विद्यार्थियों ने पेश किये स्वरचित गीतसंवाददाता, रांचीमेटास एडवेंटिस्ट कॉलेज में एड्स दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया़ इस मौके पर पोस्टर प्रतियोगिता हुई, जिसमें जीएनएम ने प्रथम, एएनएम ने द्वितीय और बीएससी नर्सिंग के ग्रुप ने तीसरा स्थान हासिल किया़ प्रतिभागियों का मूल्यांकन […]

मेटास एडवेंटिस्ट कॉलेज में एड्स दिवस- पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता हुई, विद्यार्थियों ने पेश किये स्वरचित गीतसंवाददाता, रांचीमेटास एडवेंटिस्ट कॉलेज में एड्स दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया़ इस मौके पर पोस्टर प्रतियोगिता हुई, जिसमें जीएनएम ने प्रथम, एएनएम ने द्वितीय और बीएससी नर्सिंग के ग्रुप ने तीसरा स्थान हासिल किया़ प्रतिभागियों का मूल्यांकन डॉक्टर रुथ बाजराय, डॉक्टर ए जायसवाल व डॉ एके सिन्हा ने किया़ एएनएम के विद्यार्थियों ने एड्स पर स्वरचित गीत प्रस्तुत किया़ लेक्चरर रोज प्रिया लकड़ा ने एड्स के फैलने और इससे बचने के बारे में जानकारी दी़कार्यक्रम का आयोजन नर्सिंग फैकल्टी द्वारा किया गया़ मौके पर प्रिंसिपल मनमाया जेबा सिंह, वाइस प्रिंसिपल जैकब पॉल, डॉ सुभाकर प्रसाद , लेक्चरर सुनीता भट्टा, मरियम, आनंद कुजूर , विभा एक्का, सोनल व अन्य उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें