28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संगीत में कुमारी अंशुला व रंगोली में प्रिया कुमारी अव्वल

संगीत में कुमारी अंशुला व रंगोली में प्रिया कुमारी अव्वलतसवीर अमित दास -संगीत विभाग में प्रतियोगिताओं की रही धूमरांची वीमेंस कॉलेज में युवा महोत्सवलाइफ रिपोर्टर @ रांची रांची वीमेंस कॉलेज में युवा महोत्सव के दौरान संगीत विभाग में प्रतियोगिताओं की धूम रही. सुगम संगीत व शास्त्रीय संगीत प्रतियोगिता में छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. […]

संगीत में कुमारी अंशुला व रंगोली में प्रिया कुमारी अव्वलतसवीर अमित दास -संगीत विभाग में प्रतियोगिताओं की रही धूमरांची वीमेंस कॉलेज में युवा महोत्सवलाइफ रिपोर्टर @ रांची रांची वीमेंस कॉलेज में युवा महोत्सव के दौरान संगीत विभाग में प्रतियोगिताओं की धूम रही. सुगम संगीत व शास्त्रीय संगीत प्रतियोगिता में छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में डॉ लिली बनर्जी, डॉ श्रद्धा श्रीवास्तव व डाॅ मधुलिका वर्मा थीं. सुगम संगीत प्रतियोगिता में कुमारी अंशुला अव्वल रही. वहीं साक्षी प्रिया को दूसरा व आर्या उज्जैन को तीसरा स्थान मिला. आर्टस ब्लॉक सभागार में फाइन आर्टस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें रंगोली के अलावा ऑन स्पाॅट पेंटिंग, पोस्टर मेकिंग व कार्टूनिंग शामिल थी. छात्राओं ने अपने आर्टस के जरिये लोगों को एड्स के प्रति जागरूक किया व पर्यावरण बचाव के बारे में भी जानकारी दी. फाइन आर्टस प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में डॉ शुभ्रा चटर्जी, डॉ विनीता शरण व डॉ रेणु कुमार थीं. फाइन आर्टस का परिणामरंगोली प्रतियोगिता : प्रिया कुमार, सोनु मुखर्जी तथा पूनम तिग्गा व पूजा कुमारी (सामूहिक रूप से तीसरा स्थान).ऑन स्पॉट पेंटिंग: अंकिता चक्रवर्ती, पूजा लकड़ा व श्रेया सोनल.पोस्टर मेकिंग: सपना कुमारी, सोनाली विश्वास.कार्टूनिंग: महिमा खेस, श्रेया सोनल व पूनम तिग्गा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें