बेड़ो: स्वतंत्रता एवं झारखंड अलग राज्य की लड़ाई में अपना सब कुछ न्योछावर करने वाले सपूतों के सपनों को साकार करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. यह बात विधायक बंधु तिर्की ने कही.
वे शुक्रवार को लापुंग प्रखंड के गाड़ी में भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे. इससे पूर्व उन्होंने बिरसा मुंडा के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसके बाद मुंडा समाज के लोगों ने सामूहिक रूप से पूजा-अर्चना की. इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सुखनाथ मुंडा, सुखइर भगत, तेंबा उरांव, शनिका मुंडा व बिरसा महतो को शॉल ओढ़ा कर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. समारोह की अध्यक्षता सुखरई भगत ने की.
मौके पर मुखिया सुगड़ बारला, प्रमुख विश्वनाथ मुंडा, जिला परिषद सदस्य जयंत बारला, मांगा तिर्की, प्रणव सिंह,जेवियर होरो व मंदीब बारला ने भी अपने विचार रखे. समारोह में बिरसा मुंडा हॉकी प्रतियोगिता की विजेता लोधमा पीटरटोली व उप विजेता टीम को विधायक ने शील्ड व खस्सी देकर पुरस्कृत किया.