सिंगल गर्ल चाइल्ड मामले में डीपीएस ने नियम बदलातत्कालिक प्रभाव से शपथ पत्र वापस लियाआज होगी हाइकोर्ट में मामले की सुनवाईरांची : सिंगल गर्ल चाइल्ड मामले में दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) ने अपने पूर्व के नियम को बदल दिया है. नामांकन के दाैरान अभिभावकों से मांगे जा रहे शपथ पत्र को वापस लिया है. जिन अभिभावकों ने पूर्व में शपथ पत्र जमा किया है, उन्हें उसके उत्तरदायित्व से मुक्त कर दिया गया है. इस बाबत स्कूल प्रबंधन ने 24 नवंबर 2015 को नोटिस जारी किया है, जिसे तत्कालिक प्रभाव से लागू किया गया है. शपथ पत्र दायर कर यह जानकारी स्कूल प्रबंधन ने झारखंड हाइकोर्ट को दी है. हाइकोर्ट में दो दिसंबर को मामले की सुनवाई होनी है. प्रार्थी अजय राय ने जनहित याचिका दायर कर स्कूल की इस कार्रवाई का विरोध किया है. पूर्व में सुनवाई के दाैरान हाइकोर्ट ने राज्य सरकार व डीपीएस प्रबंधन से जवाब मांगा था. मालूम हो कि नामांकन में सिंगल गर्ल चाइल्ड को प्राथमिकता देने के उद्देश्य से अभिभावकों से शपथ पत्र मांगे जा रहे थे. अभिभावकों को यह शपथ लेना पड़ रहा था कि भविष्य में दूसरा बच्चा नहीं होगा. यदि बच्चा होगा, तो उनके वार्ड के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
BREAKING NEWS
सिंगल गर्ल चाइल्ड मामले में डीपीएस ने नियम बदला
सिंगल गर्ल चाइल्ड मामले में डीपीएस ने नियम बदलातत्कालिक प्रभाव से शपथ पत्र वापस लियाआज होगी हाइकोर्ट में मामले की सुनवाईरांची : सिंगल गर्ल चाइल्ड मामले में दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) ने अपने पूर्व के नियम को बदल दिया है. नामांकन के दाैरान अभिभावकों से मांगे जा रहे शपथ पत्र को वापस लिया है. जिन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement