गौरतलब है कि पांच नवंबर को खूंटी-तुपुदाना सीमा पर हुई मुठभेड़ में शामिल जुल्फान अंसारी को रविवार को नगड़ी के निचियातू गांव स्थित उसके आवास से गिरफ्तार किया गया था़ सोमवार को उसे जेल भेज दिया गया़ सदर डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि मुठभेड़ में घायल फिरोज अंसारी को पुलिस ने रिम्स से गिरफ्तार किया था़ उसकी निशानदेही पर जुल्फान अंसारी को गिरफ्तार किया गया़.
जुल्फान ने पुलिस को बताया कि वह दिनेश साहू के गिरोह के लिए काम कर रहा था़ तुपुदाना क्षेत्र में दिनेश साहू पीएलएफआइ संगठन की ओर से लेवी उठाने का काम करता है़ उसके गिरोह में 10 सदस्य शामिल है़ं जुल्फान अंसारी की गिरफ्तारी में हटिया एएसपी प्रशांत आनंद, तुपुदाना अोपी प्रभारी संजय कुमार, दारोगा बीर बहादूर सिंह, जमादार सुकर टोप्पो, अरविंद कुमार, अशोक कुमार व सशस्त्र बल शामिल थे़