रांची : बरियातू के हरिहर सिंह रोड स्थित पटना खटाल के समीप भाड़े के मकान में रहनेवाले कुणाल मित्तल ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली़ वह धनबाद के मेराकुली गांव निवासी रघुराज अग्रवाल का पुत्र था़ वह मकान के छत में लगे हुक में मफलर का फंदा बना कर झूल गया. वह रांची में रह कर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहा था़ कई परीक्षाओं में असफल होने के कारण वह निराश हो चुका था.
फांसी लगाने से पहला उसने सोसाइडल नोट भी छोड़ा था. उसने लिखा हुआ है.. हो सके तो शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया जाये. नोट में यह भी लिखा है कि आत्महत्या में कोई दोषी नहीं है. नीचे दिये गये फोन नंबर पर मेरे अभिभावक को सूचना दे दें.
बरियातू थाना प्रभारी ने बताया कि छात्र परीक्षा के तैयारी के साथ ट्यूशन भी पढ़ता था़ वहीं कुणाल के पिता ने पुलिस को बताया कि दो दिन पहले ही उसने अपनी मां से बात की थी़ उसने कहा था कि डेढ़ साल से घर से बाहर रह रहे है़ं कई परीक्षा देने के बाद भी मैं असफल रहा. काफी निराश हूं. वहीं मकान मालिक के अनुसार छात्र रविवार की रात वह 8़ 30 बजे वह ट्यूशन से लौटा था़ साइिकल लगा कर वह घर के अंदर गया. सोमवार की सुबह जब उसने दरवाजा नहीं खोला, तो मकान मालिक ने सोचा कि रात में देर तक पढ़ने के कारण सो रहा होगा. लेकिन दिन के 12 बजे तक दरवाजा नहीं खुला. मकान मालिक ने पीछे की खिड़की से झांक कर देखा तो कुणाल फंदे से झूल रहा था़