23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरिहर सिंह रोड में छात्र ने की आत्महत्या

रांची : बरियातू के हरिहर सिंह रोड स्थित पटना खटाल के समीप भाड़े के मकान में रहनेवाले कुणाल मित्तल ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली़ वह धनबाद के मेराकुली गांव निवासी रघुराज अग्रवाल का पुत्र था़ वह मकान के छत में लगे हुक में मफलर का फंदा बना कर झूल गया. वह रांची में […]

रांची : बरियातू के हरिहर सिंह रोड स्थित पटना खटाल के समीप भाड़े के मकान में रहनेवाले कुणाल मित्तल ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली़ वह धनबाद के मेराकुली गांव निवासी रघुराज अग्रवाल का पुत्र था़ वह मकान के छत में लगे हुक में मफलर का फंदा बना कर झूल गया. वह रांची में रह कर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहा था़ कई परीक्षाओं में असफल होने के कारण वह निराश हो चुका था.

फांसी लगाने से पहला उसने सोसाइडल नोट भी छोड़ा था. उसने लिखा हुआ है.. हो सके तो शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया जाये. नोट में यह भी लिखा है कि आत्महत्या में कोई दोषी नहीं है. नीचे दिये गये फोन नंबर पर मेरे अभिभावक को सूचना दे दें.

बरियातू थाना प्रभारी ने बताया कि छात्र परीक्षा के तैयारी के साथ ट्यूशन भी पढ़ता था़ वहीं कुणाल के पिता ने पुलिस को बताया कि दो दिन पहले ही उसने अपनी मां से बात की थी़ उसने कहा था कि डेढ़ साल से घर से बाहर रह रहे है़ं कई परीक्षा देने के बाद भी मैं असफल रहा. काफी निराश हूं. वहीं मकान मालिक के अनुसार छात्र रविवार की रात वह 8़ 30 बजे वह ट्यूशन से लौटा था़ साइिकल लगा कर वह घर के अंदर गया. सोमवार की सुबह जब उसने दरवाजा नहीं खोला, तो मकान मालिक ने सोचा कि रात में देर तक पढ़ने के कारण सो रहा होगा. लेकिन दिन के 12 बजे तक दरवाजा नहीं खुला. मकान मालिक ने पीछे की खिड़की से झांक कर देखा तो कुणाल फंदे से झूल रहा था़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें