ओके:::महिला को कैद कर लाखों की लूटबुंडू में दिनदहाड़े घर में घुस कर लूटपाट हथियार के साथ चार की संख्या में आये थे लुटेरे ढाई लाख रुपये के गहने व 50 हजार नकद ले भागे फोटो 1 डकैतों द्वारा तलाशी ली गई आलमारी और विखरा पड़ा सामानफोटो 2 घटना की जानकारी देती भुक्तभोगी बुंडू. बुंडू के कठरटोली मुहल्ले में सोमवार को दिनदहाड़े चार लुटेरों ने एक घर से ढाई लाख के जेवरात सहित हजारों रुपये लेकर भाग निकले. इस संबंध में बुंडू थाना में मामला दर्ज करा दिया गया है. इस संबंध में महिला के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.क्या है मामला: भुक्तभोगी सन्नु देवी के अनुसार, दिन के करीब 10 बजे एक मोटरसाइकिल से दो लोग आये. घर पहुंंचने पर उन्होंने पूछा भैया घर पर हैं. उन्हें बताया कि वे काम पर गये हैं़ इसके बाद दोनों चले गये. उन्होंने अपना नाम-पता नहीं बताया. इसके करीब 10 मिनट बाद चार लोग घर के पीछे के रास्ते से घुस आये और पिस्तौल व चाकू का भय दिखा कर उसे (सन्नू देवी) कब्जे में कर लिया़ लुटेरों ने उनका मुंह बंद दिया और हाथ पीछे कर बांध दिये़ लुटेरों ने आलमीरा की चाबी मांगी, इनकार करने पर लुटेरों ने उनके साथ मारपीट भी की और जान से मारने की धमकी भी दी़ चाबी लेने के बाद लुटेरों ने आलमारी में रखे लगभग ढाई लाख के गहने और करीब 50 रुपये नकद लेकर फरार हो गये़ इस बीच लुटेरों ने उनके छोटे बेटे को दूसरे कमरे में बंद कर दिया था़ घटना की सूचना मिलने पर बुंडू पुलिस पहुंची और मामले की जानकारी ली़
BREAKING NEWS
ओके:::महिला को कैद कर लाखों की लूट
ओके:::महिला को कैद कर लाखों की लूटबुंडू में दिनदहाड़े घर में घुस कर लूटपाट हथियार के साथ चार की संख्या में आये थे लुटेरे ढाई लाख रुपये के गहने व 50 हजार नकद ले भागे फोटो 1 डकैतों द्वारा तलाशी ली गई आलमारी और विखरा पड़ा सामानफोटो 2 घटना की जानकारी देती भुक्तभोगी बुंडू. बुंडू […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement