21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइएसएम को एसपीइ का साउथ एशिया आउट स्टैंडिंग चैप्ट अवार्ड

आइएसएम को एसपीइ का साउथ एशिया आउट स्टैंडिंग चैप्ट अवार्ड0 इंटरनेशनल प्रेसिडेंट ने प्रदान किया संस्थान के प्रो. अजय मंडल को यह अवार्ड0 नवनिर्मित रिजर्वायर सिमुलेशन लैब का उदघाटनवरीय संवाददाता, धनबाद.पेट्रोलियम विभाग के बेहतर परफॉरमेंस के लिए वर्ष 2015 में सोसाइटी ऑफ पेट्रोलियम इंजीनियरिंग साउथ एशिया आउट स्टैंडिंग चैप्टर अवार्ड आइएसएम स्थित धनबाद चैप्टर को […]

आइएसएम को एसपीइ का साउथ एशिया आउट स्टैंडिंग चैप्ट अवार्ड0 इंटरनेशनल प्रेसिडेंट ने प्रदान किया संस्थान के प्रो. अजय मंडल को यह अवार्ड0 नवनिर्मित रिजर्वायर सिमुलेशन लैब का उदघाटनवरीय संवाददाता, धनबाद.पेट्रोलियम विभाग के बेहतर परफॉरमेंस के लिए वर्ष 2015 में सोसाइटी ऑफ पेट्रोलियम इंजीनियरिंग साउथ एशिया आउट स्टैंडिंग चैप्टर अवार्ड आइएसएम स्थित धनबाद चैप्टर को मिला है. सोमवार को आइएसएम के गोल्डल जूबली हॉल में आयोजित एसपीइ धनबाद चैप्टर के वार्षिक समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित यूएसए से आये एसपीइ के इंटरनेशनल प्रेसिडेंट (2016) मि. नाथन मिहान यह अवार्ड विभाग के प्रो. अजय मंडल को प्रदान किया.प्राइस रेट गिरावट से घबराने की जरूरत नहीं :उपस्थित छात्रों को संबोधित करते हुए मि. नाथन मिहान ने कहा कि पेट्रोलियम के प्राइस रेट में गिरावट के कारण आयी मंदी पर चर्चा करते हुए नाथन मिहान ने कहा कि यह साइकिल है जिसमें अप डाउन होना स्वाभाविक है इससे घबराने की जरूरत नहीं. उन्होंने इसके प्यूचर प्रोस्पेक्ट पर विस्तृत रुप वर्णन की. उन्होंने यह भी बताया है कि इसमें आकर एमबीए सहित अन्य कोर्स के क्या फायदे है. मौके पर उन्होंने उपस्थित छात्रों से कई सवाल दागे तथा उनकी ओर से उठाये गये सवालों का जवाब दिया. मौके प्रो. सुकुमार लायक ने एसपीइ धनबाद चैप्टर के परफॉरमेंस पर चर्चा करते हुए बताया कि वर्ष 1984 में जब इसे शुरू किया गया क्रैसिस के दौर में क्या-क्या परेशानी आयी तथा सभी के सहयोग से किस प्रकार 18 सदस्यों से शुरू किया गया धनबाद चैप्टर की वर्तमान क्षमता बढ़ कर 400 तक पहुंच चुकी है. प्रो. एक पाठक ने बताया कि एसपीइ धनबाद चैप्टर को मिली अवार्ड से कहीं अधिक महत्वपूर्ण इसकी बढ़ी सदस्यता है. मौके विभागाध्यक्ष बीपी शर्मा ने संस्थान में पेट्रोलियम ब्रांच के एकेडमिक परफॉरमेंस पर चर्चा की. कार्यक्रम को प्रो. एके पाठक स्टूडेंट्स को आर्डिनेटर अर्पित जौहरी ने भी संबोधित किया.रिजर्वायर सिमुलेशन लैब का उदघाटन : समारोह से पूर्व नाथन मिहान ने पेट्रोलिय में विभाग के नवनिर्मित रिजर्वायर सिमुलेशन लैब का उदघाटन किया. बाद में उन्होंने संबंधित लैब सहित विभाग का जायजा लिया. मौके पर निदेशक प्रो.डीसी पाणिग्रही, विभागाध्यक्ष वीपी शर्मा सहित अन्य फैकल्टी भी मौजूद थे. प्रो. शर्मा ने बताया कि इस नये लैब से विभाग का एट्रैक्शन बढ़ गया है. इस लैब के खुल जाने से छात्र-छात्राओं को शोध के क्षेत्र में काफी मदद मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें