22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहीद अलबर्ट एक्का की समाधि की पवत्रि मट्टिी झारखंड लाने पर जारी व चैनपुर में खुशी

शहीद अलबर्ट एक्का की समाधि की पवित्र मिट्टी झारखंड लाने पर जारी व चैनपुर में खुशी30 गुम 19 में बलमदीना एक्का, बेटा भिसेंट एक्का, बहू व नाती पोते30 गुम 20 में कुर्सी पर बैठी बलमदीना एक्का30 गुम 21 में रंधीर कुजूर30 गुम 22 में अवधेश प्रताप30 गुम 23 में भूषण तिर्की30 गुम 24 में दिलीप […]

शहीद अलबर्ट एक्का की समाधि की पवित्र मिट्टी झारखंड लाने पर जारी व चैनपुर में खुशी30 गुम 19 में बलमदीना एक्का, बेटा भिसेंट एक्का, बहू व नाती पोते30 गुम 20 में कुर्सी पर बैठी बलमदीना एक्का30 गुम 21 में रंधीर कुजूर30 गुम 22 में अवधेश प्रताप30 गुम 23 में भूषण तिर्की30 गुम 24 में दिलीप बड़ाइक30 गुम 25 में रामानुज शर्माप्रतिनिधि, गुमलापरमवीर चक्र विजेता शहीद अलबर्ट एक्का की समाधि की पवित्र मिट्टी को झारखंड लाये जाने की जानकारी जैसे ही शहीद के गांव के अलावा चैनपुर व जारी प्रखंड पहुंची, लोग खुशी से झूम उठे. सभी लोगों ने प्रभात खबर की तारीफ की. शहीद के परिजनों ने प्रभात खबर के प्रति आभार प्रकट किया है. शहीद के पुत्र भिसेंट एक्का ने भी प्रभात खबर के प्रति आभार प्रकट किया है. उन्होंने कहा : खुशी है कि मेरे पिता की समाधि स्थल की मिट्टी झारखंड लायी गयी है. प्रभात खबर शहीद के परिजनों की आवाज बनाप्रभात खबर का प्रयास सराहनीय है. अखबार में न्यूज छापा गया. इसके बाद शहीद की समाधि स्थल कहां है, उसका पता कर वहां से मिट्टी लायी गयी. प्रभात खबर की ही देन है कि शहीद के परिजनों को कई अवसरों पर उनका अधिकार दिलाया गया. चाहे वह जमीन दिलाने का मामला हो या फिर जारी को ब्लॉक बनाने की बात.भूषण तिर्की, पूर्व विधायक इस क्षेत्र की आन-बान-शान हैं शहीद अलबर्ट एक्का. उनके कारण ही आज जारी पूरे देश में एक अलग पहचान रखता है. प्रभात खबर ने उनके समाधि स्थल की मिट्टी खोजने के काम में जो महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है, उसे कभी नहीं भुलाया जा सकता. दिलीप बड़ाइक, जारीप्रभात खबर की पहल पर ही शहीद अलबर्ट एक्का की समाधि स्थल की मिट्टी मिली है. यह बहुत बड़ी उपलब्धि है. अवधेश प्रताप शाहदेवशहीद के परिजनों को जो मान-सम्मान मिलना चाहिए, उसके लिए अक्सर प्रभात खबर हमेशा से आंदोलनरत रहा है. कई अवसरों पर प्रभात खबर शहीद के परिजनों की आवाज बना है. रंधीर कुजूर/अरविंद मौर्य, चैनपुरशहीद की समाधि स्थल की मिट्टी को खोज कर लाना इस शहीद के परिवार के लिए सबसे बड़े सम्मान की बात है. प्रभात खबर ने इस कार्य में अहम भूमिका निभायी है. रामानुज शर्मा, सेवानिवृत शिक्षक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें