रांची: सदर थाना अंतर्गत बूटी मोड़ के पास गुरुवार की रात लगभग 10.30 बजे ट्रक ने स्कूटी पर जा रहे दो लोगों को चपेट में ले लिया. हादसे में एक युवक पीयूष सिंह उर्फ छोटू (18 वर्ष) की मौत हो गयी, जबकि रविकांत सिंह घायल हो गया. घायल को पुलिस ने तुरंत रिम्स पहुंचाया.
हालांकि उसकी स्थिति खतरे से बाहर है. जानकारी के अनुसार हरमू हाउसिंग कॉलोनी निवासी पीयूष व रविकांत बूटी से हरमू स्थित आवास लौट रहे थे. जैसे ही दोनों बूटी मोड़ से आगे पहुंचे, कांटाटोली की ओर से जा रहे ट्रक ने स्कूटी को चपेट में ले लिया, जिससे पीयूष की मौके पर ही मौत हो गयी.
बाद में सूचना मिलने पर परिजन पहुंचे. परिजनों के अनुसार पीयूष 11वीं का छात्र था, जबकि रविकांत दिल्ली में नौकरी करता है. वह छुट्टी में घर आया हुआ था. घटना के बाद युवक के घर में मातम का माहौल है. घटना की सूचना मिलने पर सदर पुलिस भी बूटी मोड़ पहुंची. इधर, हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन समेत भाग निकलने में सफल रहा.