शहीद अलबर्ट एक्का की समाधि की पवित्र मिट्टी आज पहुंचेगी रांची फ्लैग : प्रभात खबर की मुहिम का हुआ असर – हावड़ा-हटिया से सुबह पवित्र मिट्टी लेकर पहुंचेंगे बीएसएफ के हेड कांस्टेबल जनार्दन कुमार – रविवार शाम को अगरतला से विमान से कोलकाता पहुंचे – दक्षिण अगरतला के दुलकी गांव में है शहीद अलबर्ट एक्का की समाधिकैसे सफल हुई बलमदीना एक्का की इच्छा पूर्व सैनिक कल्याण संघ के सचिव अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि प्रभात खबर में 26 नवंबर को शहीद अलबर्ट एक्का की पत्नी बलमदीना एक्का की इच्छा प्रकाशित होने के बाद उन्होंने 14 गार्ड्स के जेनरल माघवेंद्र सिंह से बात की़ माघवेंद्र सिंह ने बीएसएफ के डीआइजी ( सीमांत) जेबी सागवान से बात की और शहीद अलबर्ट एक्का की कब्र का पता लगाने को कहा़ जे सागवान ने वार मेमाेरियल में जांच करायी, तो पाया गया दक्षिण अगरतला के दुलकी गांव में 12 शहीदों की समाधि है, जिनमें तीन शहीद झारखंड के हैं. इन्हीं में एक समाधि शहीद अलबर्ट एक्का की है़ अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि उन्होंने माघवेंद्र सिंह से शहीद अलबर्ट एक्का की समाधि की पवित्र मिट्टी की मांग की़ इसके बाद आर्मी कूरियर सर्विस से पवित्र मिट्टी को भेजा गया़ तीन को शहीद अलबर्ट एक्का की पत्नी को सौंपा जायेगा अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि शहीद अलबर्ट एक्का की समाधि की पवित्र मिट्टी रखने के लिए पीतल का कलश लिया गया है़ तीन दिसंबर को पवित्र मिट्टी शहीद की पत्नी बलमदीना एक्का को सौंपा जायेगा़ अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि उनकी इच्छा है कि मुख्यमंत्री रघुवर दास खुद ही इसे शहीद की पत्नी को सौंपें. कोट उन्होंने कहा : यह मेरे लिए गर्व की बात है कि मेरा चयन इस महती कार्य के लिए किया गया है. शहीद अलबर्ट हम लोगों के प्रेरणा के स्रोत हैं. – जनार्दन कुमार, हेड कांस्टेबल, बीएसएफ (पवित्र मिट्टी लेकर आनेवाले)यह मेरे लिए सौभाग्य की बात : जेबी सागवान अगरतला में कार्यरत बीएसएफ सीमांत के डीआइजी (डीएसओ) जेबी सागवान ने बताया : मुझे सेना से शहीद अलबर्ट एक्का की विधवा की इच्छा की सूचना मिली थी. सूचना मिलने के साथ ही बीएसएफ के जवान सुबह दुलकी गांव स्थित शहीद अलबर्ट एक्का के स्मारक से पवित्र मिट्टी लाये और हेड कांस्टेबल जनार्दन कुमार को इसके साथ रांची भेजा गया है, ताकि उनकी विधवा को यह मिल सके. बचपन से ही हम लोग 1971 के युद्ध में शहीद अलबर्ट एक्का के पराक्रम के बारे में पढ़ते और सुनते रहे हैं. यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि इस कार्य के लिए मैं माध्यम बना़ कोलकाता से अजय विद्यार्थी1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में अदम्य साहस का परिचय देते हुए वीरगति को प्राप्त परमवीर चक्र विजेता अलबर्ट एक्का की समाधि की पवित्र मिट्टी सोमवार की सुबह रांची पहुंचेेगी़ पवित्र मिट्टी को लेकर बीएसएफ के सीमांत मुख्यालय के अगरतला में कार्यरत हेड कांस्टेबल जनार्दन कुमार आ रहे हैं. वह रविवार शाम एयर इंडिया कोरियर के विमान से त्रिपुरा के अगरतला से कोलकाता पहुंचे़ इसके बाद कोलकाता से हावड़ा-हटिया एक्सप्रेस से रांची के लिए रवाना हो गये. अगरतला से 15 किमी दूर है समाधि स्थल गया के फतेहपुर थाने के मायापुर गांव निवासी जनार्दन कुमार ने ‘प्रभात खबर’ को बताया : परमवीर चक्र विजेता अलबर्ट एक्का का समाधि स्थल त्रिपुरा के दक्षिण अगरतला से 15 किलोमीटर दूर दुलकी गांव में है. उन्होंने देश की रक्षा के लिए अपने जीवन का सर्वोच्च बलिदान किया था. उन्होंने बताया : रविवार की सुबह बीएसएफ सीमांत के डीआइजी (डीएसओ) जेबी सागवान ने मुझे शहीद अलबर्ट एक्का की समाधि की पवित्र मिट्टी सौंपी़ इसे रांची ले जाने का निर्देश दिया़ हावड़ा स्टेशन पर आरपीएफ के एसआइ मुकेश कुमार सेपट ने जनार्दन कुमार को रिसीव किया और उन्हें रांची के लिए रवाना किया. जनार्दन कुमार पवित्र मिट्टी रांची में पूर्व सैनिक कल्याण संघ के सचिव अनिरुद्ध सिंह को सौपेंगे.
BREAKING NEWS
शहीद अलबर्ट एक्का की समाधि की पवत्रि मट्टिी आज पहुंचेगी रांची
शहीद अलबर्ट एक्का की समाधि की पवित्र मिट्टी आज पहुंचेगी रांची फ्लैग : प्रभात खबर की मुहिम का हुआ असर – हावड़ा-हटिया से सुबह पवित्र मिट्टी लेकर पहुंचेंगे बीएसएफ के हेड कांस्टेबल जनार्दन कुमार – रविवार शाम को अगरतला से विमान से कोलकाता पहुंचे – दक्षिण अगरतला के दुलकी गांव में है शहीद अलबर्ट एक्का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement