24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इटकी आरोग्यशाला का स्वास्थ्य मंत्री ने किया औचक निरीक्षण, कहा

इटकी आरोग्यशाला का स्वास्थ्य मंत्री ने किया औचक निरीक्षण, कहा-आरोग्यशाला स्वास्थ्य के मामले मेंं दर्शनीय स्थल के रूप में विकसित होगा-इटकी में एम्स के लिए मुख्यमंत्री से वार्ता का आश्वासन-नेहरू तालाब का जीर्णोद्धार-चहारदीवारी ऊंची की जायेगी-रोगियों को 80 रुपये का भोजन मिलेगा2 प्रशासनिक भवन का निरीक्षण करते स्वास्थ्यमंत्री व विद्यायकगंगोत्री कुजूर व अन्य.पाकशाला का पुन: […]

इटकी आरोग्यशाला का स्वास्थ्य मंत्री ने किया औचक निरीक्षण, कहा-आरोग्यशाला स्वास्थ्य के मामले मेंं दर्शनीय स्थल के रूप में विकसित होगा-इटकी में एम्स के लिए मुख्यमंत्री से वार्ता का आश्वासन-नेहरू तालाब का जीर्णोद्धार-चहारदीवारी ऊंची की जायेगी-रोगियों को 80 रुपये का भोजन मिलेगा2 प्रशासनिक भवन का निरीक्षण करते स्वास्थ्यमंत्री व विद्यायकगंगोत्री कुजूर व अन्य.पाकशाला का पुन: गैसीकरण होगा(हेडिंग)इटकी. स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवशी ने रविवार को इटकी यक्ष्मा आरोग्यशाला का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान मंत्री ने प्रशासनिक भवन,आइआरएल लैब सहित इंटरवार्ड का निरीक्षण किया. प्रशासनिक भवन में पत्रकारों से बातचीत के क्रम में मंत्री ने कहा कि आरोग्यशाला को स्वास्थ्य के मामले में दर्शनीय स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा. यहां भरती रोगियों को 50 रुपये के स्थान पर 80 रुपये का भोजन दिया जायेगा. आरोग्यशाला की मुख्य पाकशाला का गैसीकरण पुन: होगा. उन्होंने आरोग्यशाला परिसर में स्थित नेहरू तालाब का जीर्णोद्धार व चहारदीवारी की उंचाई बढ़ाने की भी बात कही. स्वास्थ्य मंत्री ने इटकी में एम्स स्थापित किये जाने को लेकर मुख्यमंत्री से बात करने तथा आरोग्यशाला के इंटर वार्ड को सौ बेड के जेनरल अस्पताल में तब्दील कर यथाशीघ्र चालू करने का आश्वासन दिया. निरीक्षण के क्रम में विधायक गंगोत्री कुजूर के अलावा आरोग्यशाला अधीक्षक डॉ आरसी सहाय,उपाधीक्षक डॉ शंकर रंजन, डॉ एसएन सिन्हा, डॉ ए मित्र, डॉ शकील, डॉ रेणु तिर्की, श्रीचंद यादव, फैयाज आलम, लोदरो लोहार, कंचन प्रसाद, अरविंद केसरी, कृष्णा तिवारी, झरिया कुजूर आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें