12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिप प्रत्याशी ने की पदयात्रा…ओके

जिप प्रत्याशी ने की पदयात्रा…ओके फोटो–1 पदयात्रा करते नागेश्वर महतोडकरा. खलारी पूर्वी से जिप प्रत्याशी नागेश्वर महतो ने रविवार को बमने व होयर में रोड शो किया. मौके पर नागेश्वर महतो ने कहा कि मैं धन-दौलत और सुख-सुविधा त्याग कर सेवा की भावना से चुनाव लड़ रहा हूं. इस दौरान उन्होंने लोगों के समक्ष अपनी […]

जिप प्रत्याशी ने की पदयात्रा…ओके फोटो–1 पदयात्रा करते नागेश्वर महतोडकरा. खलारी पूर्वी से जिप प्रत्याशी नागेश्वर महतो ने रविवार को बमने व होयर में रोड शो किया. मौके पर नागेश्वर महतो ने कहा कि मैं धन-दौलत और सुख-सुविधा त्याग कर सेवा की भावना से चुनाव लड़ रहा हूं. इस दौरान उन्होंने लोगों के समक्ष अपनी प्राथमिकताएं रखी. इस अवसर पर ताजुद्दीन अंसारी, राजा खान, रिंकु सिंह सरदार, अशोक सिंह, राजू शर्मा, राज बल्लभ यादव, सुभाष पासवान, संतोष मेहता, नरेश चौरसिया आदि मौजूद थे़ट्रैक रिकॉर्ड देख कर मतदान करें : रमेश फोटो–2 जनसंपर्क करते रमेश विश्वकर्माडकरा. चुनाव में कुछ लोग मेरे बारे में दुष्प्रचार कर रहे हैं. ऐसे लोग पिछले चुनाव में भी मेरे खिलाफ यही काम कर रहे थे. जनता प्रत्याशियों का ट्रैक रिकॉर्ड देख कर मतदान करें. उक्त बाते खलारी पूर्वी से जिप प्रत्याशी रमेश विश्वकर्मा ने चूरी, सुभाषनगर, केडीएच व मानकी में आयोजित सभा में कही. इस अवसर पर कार्तिक पांडेय, आनंद सिंह, अवधेश राय, शशि सिंह, संटू सिंह समेत बड़ी संख्या में समर्थम मौजूद थे.जिप प्रत्याशी ने बैठक कीफोटो–3 बैठक में मौजूद लोगडकरा. खलारी पूर्वी से जिला परिषद उम्मीदवार जलेश्वर यादव ने सुभाषनगर में रविवार को बैठक की. मौके पर उन्होंने लोगों से स्थानीय समस्याओं की जानकारी ली. बैठक में रुपा आइंद, विजय यादव, सुरेश यादव, ललेश्वर यादव आदि मौजूद थे.जनसंपर्क कर मांगा समर्थनफोटो–4 जनसंपर्क करते रामबलि चौहानडकरा. खलारी पूर्वी से जिला परिषद उम्मीदवार रामबिल चौहान रविवार को मोहननगर, डकरा, सुभाषनगर, चूरी व भूतनगर में जनसंपर्क अभियान चला कर लोगो से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. अभियान में विश्वनाथ यादव, अवधेश प्रसाद, सुरेंद्र चौहान, बुटन चौहान, नसीब चौहान, संजय चौहान, प्रवेश चौहान आदि शामिल थे.रामसूरत यादव ने किया जनसंपर्कफोटो–5 जनसंपर्क करते रामसूरत यादवडकरा. खलारी पूर्वी से जिला परिषद सदस्य प्रत्याशी रामसूरत यादव रविवार को डकरा, मोहननगर, भूतनगर, केडीएच व चूरी में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. अभियान में संजय संजय यादव समेत बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद थे. घर-घर जाकर समर्थन मांगाफोटो–6 जनसंपर्क अभियान में दशरथ तुरीडकरा. चूरी पश्चिमी से पंचायत समिति सदस्य उम्मीदवार दशरथ तुरी ने रविवार को भूतनगर, मानाटोला, बरटोला, कोकरियाटांड़ व डकरा में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने घर-घर घूम कर लोगों से समर्थन मांगा.मुखिया प्रत्याशी का दौराफोटो–7 एनोसेंट जनसंपर्क करतेडकरा. चूरी मध्य पंचायत से मुखिया प्रत्याशी एनोसेंट उरांव ने रविवार को डकरा सी-टाइप, मोहननगर, विश्वकर्मा मोड़ व चदरा धौड़ा में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. इस अवसर पर उनके साथ बड़ी संख्या में महिला समर्थक मौजूद थीं. जनसंपर्क कर वोट मांगाफोटो–8 जनसंपर्क करते राजकुमार उरांवडकरा. चूरी मध्य पंचायत से मुखिया प्रत्याशी राजकुमार उरांव ने रविवार को डकरा, मोहननगर, धोबी टोला, मोची टोला व चदरा धौड़ा में जनसंपर्क अभियान चला कर लोगों से वोट मांगा. इस अवसर पर उनके साथ कई समर्थक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें