इंजीनियर के चालक ने की हमलावर की पहचान रांची: इंजीनियर समरेंद्र प्रसाद पर हमला करनेवालों में से एक रजनीश कुमार भी था. पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था. रजनीश ने पूछताछ में हमले की बात स्वीकार की है. इधर, इंजीनियर समरेंद्र प्रसाद के चालक ने भी रजनीश की पहचान हमला करनेवालों में की है. आरोपी ने अपने सहयोगी दूसरे शूटर का नाम भी पुलिस को बताया है. पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है. रजनीश ने पुलिस बताया कि इंजीनियर पर फायरिंग लवकुश के इशारे पर ही हुई थी. समरेंद्र प्रसाद का लवकुश से किस बात को लेकर विवाद था और लवकुश के साथ कौन-कौन बड़े अपराधी शामिल हैं, इस संबंध में पुलिस को जानकारी नहीं मिल पायी है. समरेंद्र प्रसाद पर फायरिंग की वजह एक करोड़ रुपये की रंगदारी का विवाद था या कोई और वजह, इसकी जांच पुलिस कर रही है. उल्लेखनीय है कि लवकुश के नाम पर इंजीनियर से एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गयी थी. जब उन्होंने रंगदारी देने से इनकार किया, तब उन पर फायरिंग की गयी थी. घटना में बाइक सवार दो अपराधियों के शामिल होने की बात सामने आयी थी. पुलिस ने घटना में संलिप्तता के मामले में कई लोगों को हिरासत में लिया था. तीन दिन पूर्व ही रजनीश को पुलिस ने रामगढ़ से पकड़ा था. उसने आरंभ में संलिप्तता से इनकार किया था. उसका कहना था कि घटना के दिन वह रामगढ़ में था. जब पुलिस ने उसके मोबाइल नंबर की जांच की, तब घटना के दिन उसके मोबाइल का लोकेशन रांची मिला. बाद में कड़ाई से पूछताछ करने पर रजजीश ने संलिप्तता की बात कबूली. समरेंद्र प्रसाद पर हमले के वक्त उनका चालक भी साथ था. चालक ने अपराधियों को नजदीक से देखा था. उसे हुलिया की जानकारी थी. जब पुलिस ने रजनीश को चालक के सामने लाया, तब चालक ने उसकी पहचान हमलावर के रूप में की.
इंजीनियर के चालक ने की हमलावर की पहचान
इंजीनियर के चालक ने की हमलावर की पहचान रांची: इंजीनियर समरेंद्र प्रसाद पर हमला करनेवालों में से एक रजनीश कुमार भी था. पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था. रजनीश ने पूछताछ में हमले की बात स्वीकार की है. इधर, इंजीनियर समरेंद्र प्रसाद के चालक ने भी रजनीश की पहचान हमला करनेवालों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement