20 लोग हुए कौमी एकता अवार्ड से सम्मानित तसवीर अमित दास की रांची. झारखंड प्रदेश कौमी एकता केंद्रीय समिति की ओर रविवार को मेन रोड स्थित होटल द केन में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में शहर के विभिन्न संगठनों के 20 हस्तियों को कौमी एकता अवार्ड 2015 से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में अतिथि के रूप में उपस्थित अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष डॉ शाहिद अख्तर, रांची विवि के कुलपति रमेश पांडेय, बीआइटी मेसरा के उप रजिस्ट्रार डॉ एसएस अख्तर व समिति के अध्यक्ष डॉ केपी अहमद ने सभी को शॉल व मोमेंटो देकर सम्मानित किया. इन्हें किया गया सम्मानित मरहबा वेलफेयर सोसाइटी के संरक्षक डॉ असलम परवेज, महावीर मंडल के संरक्षक उदय शंकर ओझा, चेंबर अध्यक्ष पवन शर्मा, सेंट्रल मुहर्रम कमेटी के महासचिव अकीलुर्रहमान, महावीर मंडल अध्यक्ष जय सिंह यादव, परमजीत सिंह टिंकु, रामधन बर्मन, आजम अहमद, एसएसपी प्रभात कुमार, हाजी साहेब अली, आदित्य विक्रम जायसवाल, प्रणव कुमार बब्बू, राजीव सिंह, विनय सिन्हा दीपू, प्रो अजीत सहाय, फादर सुमन कुमार एक्का, मौलाना ओबैदुल्लाह कासमी, एनामुल हक, अंजुमन इसलामिया के इबरार अहमद. मिल-जुल कर करेंगे देश का विकास अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष डाॅ शाहिद अख्तर ने कहा कि राज्य व देश तभी तरक्की कर सकता है, जब हम मिल-जुल कर रहें. कुछ लोग है जो एकता में दरार पैदा कर सकते हैं. हमें चाहिए कि हम ऐसे लोगों को सही रास्ते पर लेकर आयें. तभी हमारा देश व राज्य विकास कर सकता है.
BREAKING NEWS
20 लोग हुए कौमी एकता अवार्ड से सम्मानित
20 लोग हुए कौमी एकता अवार्ड से सम्मानित तसवीर अमित दास की रांची. झारखंड प्रदेश कौमी एकता केंद्रीय समिति की ओर रविवार को मेन रोड स्थित होटल द केन में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में शहर के विभिन्न संगठनों के 20 हस्तियों को कौमी एकता अवार्ड 2015 से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement