25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची बनी ओवरऑल चैंपियन

रांची बनी ओवरऑल चैंपियनसाहेबगंज व गुमला को भी खिताबखेल संवाददाता, रांचीखेल विभाग के तत्वावधान व सिलंबम संघ के सहयोग से आयोजित राज्य स्तरीय विद्यालय सिलंबम प्रतियोगिता में रांची की टीम ओवरऑल चैंपियन बनी. वहीं साहेबगंज ने अंडर-14 बालक तथा गुमला ने अंडर-19 बालिका वर्ग में खिताब पर कब्जा किया. अंडर-14 बालक वर्ग में साहेबगंज, गुमला […]

रांची बनी ओवरऑल चैंपियनसाहेबगंज व गुमला को भी खिताबखेल संवाददाता, रांचीखेल विभाग के तत्वावधान व सिलंबम संघ के सहयोग से आयोजित राज्य स्तरीय विद्यालय सिलंबम प्रतियोगिता में रांची की टीम ओवरऑल चैंपियन बनी. वहीं साहेबगंज ने अंडर-14 बालक तथा गुमला ने अंडर-19 बालिका वर्ग में खिताब पर कब्जा किया. अंडर-14 बालक वर्ग में साहेबगंज, गुमला व कोडरमा तथा बालिका वर्ग में रांची, साहेबगंज व गुमला क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे. अंडर-17 बालक वर्ग में रांची पहले स्थान पर रहा. हजारीबाग व साहेबगंज क्रमश: दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे. बालिका अंडर-17 में रांची, कोडरमा व गढ़वा क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे. अंडर-19 बालक वर्ग में रांची पहले स्थान, कोडरमा दूसरे व साहेबगंज तीसरे, जबकि बालिका वर्ग में गुमला पहले, गिरिडीह दूसरे व रांची तीसरे स्थान पर रहे. प्रतियोगिता में 22 जिलों 450 बालक/बालिका खिलाड़ियों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में सभी वर्ग के स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी जनवरी में रांची में होनेवाली 61वीं राष्ट्रीय विद्यालय सिलंबम प्रतियोगिता में भाग लेंगे. समापन समारोह के मुख्य अतिथि सिलंबम फेडरेशन के अध्यक्ष के रविकुमार ने खिलाड़ियों के बीच पुरस्कार बांटे. मौके पर भोलानाथ सिंह, शशिकांत प्रसाद, अरविंद सिंह, मानस सिन्हा, राजेंद्र प्रसाद, रजनीश कुमार, संजीव झा, नवल कुमार वर्मा, अनिल कुमार सिंह, प्रकाश कुमार, नमिता कुमारी सहित खेलप्रेमी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें