अलबर्ट एक्का की अस्थि मामले में पीएमओ ने रक्षा मंत्रालय को पत्र भेजाप्रभात खबर अभियान के बाद केंद्र सरकार ने भी की पहलवरीय संवाददातारांची : अलबर्ट एक्का की पत्नी द्वारा उनकी अस्थि की मांग किये जाने के मामले को प्रधानमंत्री कार्यालय(पीएमओ) ने गंभीरता से लिया है. पीएमओ द्वारा रक्षा मंत्रालय को अविलंब आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया गया है. प्रभात खबर ने शहीद परमवीर अलबर्ट एक्का की पवित्र मिट्टी झारखंड लाये जाने को लेकर पिछले दिनों प्रमुखता से खबर छापी है. पत्नी बलमदीना एक्का द्वारा उनकी अस्थियां लाने की इच्छा जताने के बाद अखबार इस मुहिम में लगा है. प्रभात खबर ने उस समय के कमांडेंट ओपी कोहली से बातचीत कर अगरतला में परमवीर अलबर्ट एक्का को दफनाने का मामला सामने लाया. गौरतलब है कि पीएमओ में कार्यरत आइएएस अधिकारी राजीव टोपनो ने रक्षा मंत्री के ओएसडी को बलमदीना एक्का का पत्र अग्रसारित करते हुए आवश्यक कार्रवाई का अनुरोध किया है. इसकी सूचना बलमदीना एक्का के प्रतिनिधि रतन तिर्की को भी दी गयी है. सात दिसंबर को जायेगी टीमबलमदीना एक्का द्वारा अधिकृत छह सदस्यीय एक टीम सात दिसंबर को कोलकाता होते हुए अगरतला जायेगी. टीम का नेतृत्व टीएसी के सदस्य रतन तिर्की करेंगे. इसके पूर्व तीन दिसंबर को परमवीर अलबर्ट एक्का का शहादत दिवस मनाया जायेगा. इसमें रांची से कई लोग जायेंगे. श्री तिर्की ने बताया कि अलबर्ट एक्का के गांव में ही बनाये गये पीतल का लोटा लेकर वह अगरतला जायेंगे. वहां से अलबर्ट एक्का की मिट्टी लायी जायेगी. इसकी सूचना मुख्यमंत्री सचिवालय को दी गयी है. इस मामले का समन्वय मुख्यमंत्री के निर्देश पर उनके प्रधान सचिव संजय कुमार कर रहे हैं.
BREAKING NEWS
अलबर्ट एक्का की अस्थि मामले में पीएमओ ने रक्षा मंत्रालय को पत्र भेजा
अलबर्ट एक्का की अस्थि मामले में पीएमओ ने रक्षा मंत्रालय को पत्र भेजाप्रभात खबर अभियान के बाद केंद्र सरकार ने भी की पहलवरीय संवाददातारांची : अलबर्ट एक्का की पत्नी द्वारा उनकी अस्थि की मांग किये जाने के मामले को प्रधानमंत्री कार्यालय(पीएमओ) ने गंभीरता से लिया है. पीएमओ द्वारा रक्षा मंत्रालय को अविलंब आवश्यक कार्रवाई का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement