प्यार में विश्वास व आदर जरूरीआेड़िशा की सांसद प्रत्युषा सिंह ने कहा डूज एंड डांट्स इन लव पर कार्यशाला फोटो–अमितसंवाददाता, रांचीप्यार में विश्वास व आदर बेहद जरूरी होता है. रिश्ता वहीं टूटता है जिसमें विश्वास नहीं होता. बिना भाव प्रकट किये प्यार की कल्पना नहीं की जा सकती है. ओड़िसा की सांसद प्रत्युषा सिंह ने यह बातें कही. वह शनिवार को इंपावर झारखंड द्वारा सरकुलर रोड स्थित बारिश्ता में डूज एंड डांट्स इन लव पर आयोजित कार्यशाला में बोल रही थीं. उन्होंने कहा कि अगर रिश्ते में आदर व विश्वास आ जाये तो कोई संबंध टूट नहीं सकता है. इंपावर झारखंड का यह प्रयास सराहनीय है. विधायक कुणाल सारंगी ने कि प्यार दिल से करना चाहिए, दिमाग से नहीं. दिमाग से किये गये प्यार में हमेशा तनाव होता है. मनोरोग विशेषज्ञ डाॅ सुयश सिन्हा ने कहा कि युवाओं को प्यार में स्ट्रेस आने पर ही आजकल रिश्ते में खटास होने लगी है. स्कूल व कॉलेज में इस विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया जाना चाहिए. संस्था के अध्यक्ष आदित्य विक्रम जायसवाल ने कहा कि स्वस्थ एवं समृद्ध झारखंड के तहत मेंटल हेल्थ एसेसमेंट कार्यक्रम के तहत सभी वर्गों में किया जायेगा. समाजसेवी आदित्य मल्होत्रा ने कहा कि प्यार में त्याग होना जरूरी है. नितिश शरण ने कविता हमारी अधूरी कहानी के साथ कार्यक्रम का समापन किया. निलेश मिश्रा व उत्कर्ष मिश्रा ने भी विचार रखे. आयोजन को सफल बनाने में अविनाश आनंद, राहुल सिंघानिया, धीरज साहू, विशाल पटोदिया, संकेत साही, पंकज सोनी, मनीकांत झा, उत्कर्ष मिश्रा, विपिन वर्मा, अनीश सर्राफ, सुनिधि गाड़ोदिया, हर्ष केडिया, आयुषी केडिया, डॉ सुचित्रा, अरविंद राजगढ़िया, गगन गिरधर, आशीष अग्रवाल, कन्हैया कुमार, स्वाति राय आदि का सहयोग रहा.
प्यार में वश्विास व आदर जरूरी
प्यार में विश्वास व आदर जरूरीआेड़िशा की सांसद प्रत्युषा सिंह ने कहा डूज एंड डांट्स इन लव पर कार्यशाला फोटो–अमितसंवाददाता, रांचीप्यार में विश्वास व आदर बेहद जरूरी होता है. रिश्ता वहीं टूटता है जिसमें विश्वास नहीं होता. बिना भाव प्रकट किये प्यार की कल्पना नहीं की जा सकती है. ओड़िसा की सांसद प्रत्युषा सिंह ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement