कार्डिनल ने जारी किया आगमन-2015 का धर्मपत्रसंवाददाता, रांची कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो ने आगमन- 2015 का धर्मपत्र जारी किया है़ इसमें उन्हाेंने कहा कि ख्रीस्त जयंती का समारोह रोम में परिवार विषय पर संपन्न धर्माध्यक्षों की धर्मसभा के बाद आ रहा है़ मां मरियम के निष्कलंक गर्भागमन पर्व आठ दिसंबर को ‘करुणा की विशिष्ट जयंती’ के शुभारंभ के साथ हमें कृपा का नया अवसर प्रदान किया जा रहा है़ इसलिए आगमन के पुण्यकाल में प्रवेश करते हुए उचित है कि इन दो महान घटनापूर्ण अवसरों पर मनन करे़ंपरिवार को परिवर्तित करने के प्रयासों में दें साथ आज परिवार के समक्ष अनेक चुनौतियां है़ं आधुनिक संचार माध्यमों द्वारा हमारे आदिवासी समाज के समक्ष सांस्कृतिक परिवर्तन की गंभीर चुनौतियां खड़ी की जा रही है़ पर उनका सामना करना असंभव नही़ं प्रभु यीशु हमारे परिवारों को बल प्रदान करेंगे़ हमारे परिवार, हमारे जीवन और भविष्य को परिवर्तित करेंगे़ परिवारों को परिवर्तित करने के हमारे प्रयासों में साथ दें, ताकि हम सब मिल कर अपने परिवारों को वास्तविक मसीही परिवार, प्रार्थनाशील परिवार और करुणामय परिवार में परिवर्तित कर सके़ं इस दुनिया में हमारा मिशन ईश्वर को और एक दूसरे को प्यार करना, एक दूसरे की सेवा करना है़ इस मिशन को पूरा करने लिए ईश्वर ने हमें परिवारों में रखा है़ क्योंकि वह जानता है कि परिवार में ही हम अपने स्वार्थ और घमंड पर विजय पाना और दूसरों के लिए आत्मत्याग करना बेहतर सीख सकते है़ं अपने जीवन में ईश्वर को प्रथम स्थान दे़ं अपने मसीही विश्वास को मन, वचन, कर्म से प्रदर्शित करे़ं करुणा की विशिष्ट जयंती वर्षपश्चातापी ह्दय से नियमित मेल- मिलाप संस्कार ग्रहण करे़ं पल्ली पुरोहित मेल-मिलाप संस्कार के लिए पश्चातापी विश्वासियों का मार्गदर्शन करें, वहीं पाप मोचक पुरोहित मेल मिलाप संस्कार को सुगम बना कर विश्वासियों को ईश्वर की करुणा का अनुभव कराये़ं ईश्वर चाहते हैं कि बदले में हम भी दूसरों पर दया करे़ं पवित्र द्वार की छोटी तीर्थयात्रा के लिए आमंत्रणहर जयंती वर्ष की तरह संत पिता इस बार भी सर्वप्रथम संत पेत्रुस महागिरजाघर के जयंती द्वार को समारोही ढंग से खोलेंगे और घोषणा करेंगे कि हर स्थानीय कलीसिया में महागिरजाघर या विशेष महत्व के गिरजाघर में करुणा के द्वार को जयंती वर्ष की अवधि के लिए खोल दिया जायेगा़ इससे गुजरने वाले क्षमादान और आशा का वरदान प्राप्त करेंगे़ 13 दिसंबर को रांची में सुबह 6़ 30 बजे पवित्र युखरिस्तीय समारोह के साथ संत मरिया महागिरजाघर का पवित्र द्वार खोला जायेगा़ पवित्र द्वार की एक छोटी तीर्थयात्रा के लिए हर विश्वासी आमंत्रित है़ं
कार्डिनल ने जारी किया आगमन-2015 का धर्मपत्र
कार्डिनल ने जारी किया आगमन-2015 का धर्मपत्रसंवाददाता, रांची कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो ने आगमन- 2015 का धर्मपत्र जारी किया है़ इसमें उन्हाेंने कहा कि ख्रीस्त जयंती का समारोह रोम में परिवार विषय पर संपन्न धर्माध्यक्षों की धर्मसभा के बाद आ रहा है़ मां मरियम के निष्कलंक गर्भागमन पर्व आठ दिसंबर को ‘करुणा की विशिष्ट जयंती’ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement