23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात खबर खरीदारी उत्सव का हुआ ड्रा

प्रभात खबर खरीदारी उत्सव का हुआ ड्रा अंतिम ड्रा के लिए 30 नवंबर तक ग्राहक करें खरीदारी लाइफ रिपोर्टर @ रांचीप्रभात खबर द्वारा 30 नवंबर तक चलाये जा रहे खरीदारी उत्सव के अंतर्गत अब तक की खरीदारी का ड्रा निकाला गया. इसमें लोग अपनी पसंद के प्रतिष्ठानों से जम कर खरीदारी की अौर इनाम जीतने […]

प्रभात खबर खरीदारी उत्सव का हुआ ड्रा अंतिम ड्रा के लिए 30 नवंबर तक ग्राहक करें खरीदारी लाइफ रिपोर्टर @ रांचीप्रभात खबर द्वारा 30 नवंबर तक चलाये जा रहे खरीदारी उत्सव के अंतर्गत अब तक की खरीदारी का ड्रा निकाला गया. इसमें लोग अपनी पसंद के प्रतिष्ठानों से जम कर खरीदारी की अौर इनाम जीतने के हकदार बने हैं. हालांकि अंतिम ड्रा दिसंबर के प्रथम सप्ताह में निकाला जायेगा. अंतिम ड्रा में शामिल होने के लिए ग्राहकों के पास अभी भी अौर दो दिन शेष हैं. पसंद के प्रतिष्ठानों से खरीदारी कर इस उत्सव में शामिल हो सकते हैं. दुकान से उन्हें कूपन दिया जा रहा है. लोग व्हाट्सएप के माध्यम से भी इससे जुड़ सकते हैं. इसका ड्रॉ निकाला जायेगा. इनाम में एक्टिवा, एलइडी, वाशिंग मशीन, कैमरा, मोबाइल, होम थियेटर, माइक्रो ओवेन आदि शामिल हैं. खरीदारी उत्सव के मुख्य प्रायोजक प्रेमसंस मोटर हैं. पावर्ड बाइ प्रेमसंस होंडा और ड्रिवन बाइ सुधा मोटर है. रेडियो धूम इसका रेडियो पार्टनर है. कैसे शामिल हो सकते हैं व्हाट्सएप एप से ग्राहक खरीदारी करने के बाद व्हाट्सएप पर मैसेज कर भी ड्रॉ में शामिल हो सकते हैं. इसके लिए ग्राहकों को अपना नाम, दुकान का आइडी, बिल संख्या को लिख कर 7766040303 पर व्हाट्सएप करना होगा. इसके अलावा दुकानों में लगे ड्रॉप बॉक्स में भी कूपन भर कर डालने से स्कीम का लाभ मिलेगा. यह योजना 30 नवंबर तक मान्य है. सभी प्रतिष्ठानों के लिए यूनिक आइडी नंबर जारी किया गया है, जिसकी जानकारी प्रतष्ठिान में मिलेगी.ये हैं पार्टनरकश्मीर वस्रालय, बिग शॉप, पर्ल हाउस, श्री अलंकार ज्वेलर्स, आभूषण ज्वेलर्स, अलंकार ज्वेलर्स, आनंद ज्वेलर्स, बीकेबी मॉल, बालाजी साड़ी केंद्र, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, वीणा वस्रालय, दिव्या इंटरप्राइजेज, गणपति आयुर्वेद, कमालिया सेल्स, कनक ज्वेलर्स, मां गायत्री ज्वेलर्स, मत्तिल सेल्स, नॉवेल्टी फैशन मॉल, अनीता साड़िज, पलक ज्वेलर्स, पॉल ज्वेलरी हाउस, पॉल ब्रदर्स ज्वेलर्स, पॉल ज्वेलर्स, रंगीला मेगा मार्ट, शॉपर्स मार्ट, श्री साईं दरबार, शुभ जेम्स एंड ज्वेलरी, श्री गणपति इलेक्ट्रॉनक्सि, स्टेटस, स्वास्तिक ज्वेलर्स, तेज कंप्यूटर, त्रिभुवन संस, यूनीफोर डेवलेपर्स, डब्ल्यूएच मार्ट, वेद टेक्सटाइल्स, डब्ल्यूएच मॉल, नोरा फोटो लैब, नवरत्न ज्वेलर्स, बरिस्ता लवाजा, सुनेजा संस, माइक्रो कंप्यूटर, पाराडाइस फर्नीचर, द काया, त्रिवेणी इंफ्राटेक, आवाद डेवलपर, शुभम फर्नीचर और डीजी वर्ल्ड रांची.अब तक के ड्रा का परिणामप्राइज®ग्राहक का नाम®प्रतिष्ठान का नाम®कूपन संख्याएलइडी 32 इंच®आकाश गुप्ता®बीकेबी मॉल®11914रेफ्रिजरेटर®किट्टू®प्रेमसंस होंडा®6018वाशिंग मशीन®नितिन मिश्रा®अनिता साड़ी®16277माइक्रोवेब अोवेन®सोमेन®रंगीला मेगामार्ट®18040होम थियेटर®पूजा कुमारी®मित्तल सेल्स®9453इंडक्शन कूकर®पंचम नायक®सुधा मोटर्स®21857मिक्सर ग्राइंडर®नुसरत अंजुम®भारत इलेक्ट्रोनिक्स®10838डीवीडी प्लेयर®नाव्या®रंगीला मेगामार्ट®8962स्टीम आयरन®विभा रानी टोप्पो®नोरा फोटो लैब®10182ड्राइ आयरन®ब्रजमोहन®बीकेबी मॉल®24030ड्राइ आयरन®पीयूष सरावगी®रंगीला मेगामार्ट®8744कप सॉसर सेट®राजीव नाथ शाहदेव®बीकेबी मॉल®24295नोट : विजेता पुरस्कार लेने के लिए अपना फोटो लगा आइडी प्रूफ, सामग्री खरीद बिल की कॉपी एवं कूपन की प्रति (संभव हो तो) अवश्य लायें. विजेताअों को उनके दिये गये मोबाइल नंबर पर भी सूचित किया जायेगा. विस्तृत जानकारी व पुरस्कार प्राप्त करने की तिथि, समय व स्थान के लिए मोबाइल नंबर 9931886459 पर संपर्क करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें