लॉ विवि का दीक्षांत समारोहगोल्ड मेडलिस्ट:लाइफ रिपोर्टर @ रांची लॉ यूनिवर्सिटी झारखंड का पहला दीक्षांत समारोह शनिवार को आयोजित हुआ. इसमें चार विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल मिला. इनमें तीन पीजी व एक यूजी के विद्यार्थी शामिल हैं. 28 विद्यार्थियों के बीच डिग्रियां बांटी गयी. इन विद्यार्थियों को विभिन्न विषयों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए मेडल दिया गया. हर्षवर्द्धन नहीं आये: एलएलएम पीजी के टाॅपर हर्षवर्द्धन दीक्षांत समारोह में शामिल नहीं हो सके. उन्हें 7.07 सीजीपीए मिला है. वह अभी विदेश में हैं. इन्हें मिला गोल्ड मेडल सुमित कुमारपिता : अजीत कुमारमाता : डाॅ मीरा सिंहसफलता का श्रेय : माता-पितायुवाओं को संदेश : सामाजिक कार्यों में अपनी सहभागिता जरूर दें. लक्ष्य ऊंचा रखें………………………. सौरभ भौमिकपिता : आरके भौमिकमाता : एम भौमिकसफलता का श्रेय : शिक्षक व माता-पितायुवाओं को संदेश : मन लगा कर पढ़ाई करें. लक्ष्य तय करें. सफलता जरूर मिलेगी……………………..स्निग्धा सिंहपिता : उमेश कुमार सिंहमाता : रेणु सिंहसफलता का श्रेय : मेरी मेहनत और परिजनों का आशीर्वाद.युवाओं को संदेश : अपने सपनों को साकार करने के लिए कड़ी मेहनत करें………………….नाम : मनस्मिता भारद्वाजपिता : संजय शर्मामाता : संगीता शर्मासफलता का श्रेय: मेरे माता-पिता व शिक्षकयुवाओं को संदेश : कड़ी मेहनत व लगन से ही लक्ष्य पा सकते हैं.
लॉ विवि का दीक्षांत समारोह
लॉ विवि का दीक्षांत समारोहगोल्ड मेडलिस्ट:लाइफ रिपोर्टर @ रांची लॉ यूनिवर्सिटी झारखंड का पहला दीक्षांत समारोह शनिवार को आयोजित हुआ. इसमें चार विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल मिला. इनमें तीन पीजी व एक यूजी के विद्यार्थी शामिल हैं. 28 विद्यार्थियों के बीच डिग्रियां बांटी गयी. इन विद्यार्थियों को विभिन्न विषयों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement