24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के गुर बताये गये

अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के गुर बताये गयेजेपीएससी साक्षात्कार के लिए एके मिश्रा ने दिये टिप्सफोटो सुनील देंगेलाइफ रिपोर्टर @ रांचीचाणक्य आइएएस एकेडमी में जेपीएससी साक्षात्कार के लिए नि:शुल्क मॉक इंटरव्यू का आयोजन किया गया़ जहां पांचवीं जेपीएससी सिविल सेवा की मुख्य परीक्षा पास करनेवाले अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के गुर दिये गये़ अभ्यर्थियों को चाणक्या आइएएस […]

अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के गुर बताये गयेजेपीएससी साक्षात्कार के लिए एके मिश्रा ने दिये टिप्सफोटो सुनील देंगेलाइफ रिपोर्टर @ रांचीचाणक्य आइएएस एकेडमी में जेपीएससी साक्षात्कार के लिए नि:शुल्क मॉक इंटरव्यू का आयोजन किया गया़ जहां पांचवीं जेपीएससी सिविल सेवा की मुख्य परीक्षा पास करनेवाले अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के गुर दिये गये़ अभ्यर्थियों को चाणक्या आइएएस एकेडमी के एमडी व सक्सेस गुरु एके मिश्रा व उनकी टीम ने साक्षात्कार से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दीं. इंटरव्यू टीम में सक्सेस गुरु के अलावा सीनियर आइपीएस अधिकारी व सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट शामिल थे़ मॉक इंटरव्यू में 50 से अधिक उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया़ संस्थान की जेनरल मैनेजर रीमा मिश्रा ने बताया कि अभ्यर्थियों को चल रहे इंटरव्यू का ऑडियो विजुअल भी दिखाया जा रहा था़ साथ ही साथ प्रत्येक उम्मीदवार को उनके साक्षात्कार सेशन की सीडी भी दी गयी़ इस सीडी की मदद से अपनी कमियों को समझ सकेंगे़ उन्होंने कहा कि यह मॉक इंटरव्यू रविवार को हजारीबाग सेंटर व सोमवार को रांची सेंटर में भी होगा़ इच्छुक उम्मीदवार सुबह आठ बजे से शाम आठ बजे तक शामिल हो सकते हैं. संस्थान में 12वीं के बाद से तीन साल का विशेष कोर्स चलाया जाता है़ इसके अलावा रांची व हजारीबाग में सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी 50 फीसदी कोर्स फीस में छूट देकर करायी जाती है़ ……………………………10 घंटे और 10 माह सफलता के लिए काफी : एके मिश्रासक्सेस गुरु एके मिश्रा ने बताया कि सिविल सेवा कैरियर का ऐसा क्षेत्र है, जहां हर वर्ग के लोगों का रूझान हमेशा से रहा है़ कुछ वर्षों में इसके प्रति रूझान काफी बढ़ा है़ आज बड़ी संख्या में युवा इस ओर आ रहे हैं. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि एक उम्मीदवार को 12वीं के बाद से ही यह तय कर लेना चाहिए कि वह सिविल सेवा के प्रति कितना सीरियस है़ तैयारी और सुनिश्चित सफलता के तालमेल के संबंध में बताया कि ऐसा नहीं है कि आप तय समय में सफल हो जायेंगे़ 10 माह और 10 घंटे की अथक मेहनत आपकी सफलता सुनिश्चित कर ही देती है़ अपने संदेश में कहा कि आप क्या कर रहे हैं, इसके प्रति जागरूक रहें. साथ ही सफलता के लिए सही मार्गदर्शन भी जरूरी होता है़ स्वयं पर भरोसा रखें. अपनी तैयारी और परीक्षा के सिलेबस को लेकर हमेशा सजग रहें. सफलता सुनिश्चित होगी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें