रांची/बेड़ो: बेड़ो थाना क्षेत्र के जरिया गांव के पास सुखलाल उरांव नामक व्यक्ति को अपराधियों ने शुक्रवार को गोली मार दी. घटना शाम करीब 5.30 बजे की है. गोली सुखलाल उरांव के पेट में लगी है. घटना के बाद उसे तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेड़ो पहुंचाया गया. वहां प्राथमिकी उपचार के बाद उसे रिम्स रेफर […]
रांची/बेड़ो: बेड़ो थाना क्षेत्र के जरिया गांव के पास सुखलाल उरांव नामक व्यक्ति को अपराधियों ने शुक्रवार को गोली मार दी. घटना शाम करीब 5.30 बजे की है. गोली सुखलाल उरांव के पेट में लगी है. घटना के बाद उसे तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेड़ो पहुंचाया गया. वहां प्राथमिकी उपचार के बाद उसे रिम्स रेफर कर दिया गया. उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. घटना में कौन-कौन अपराधी शामिल थे. पुलिस जानकारी एकत्र कर रही है.
ग्रामीण एसपी राजकुमार लकड़ा के अनुसार कहीं आपसी रंजिश को लेकर तो घटना को अंजाम नहीं दिया गया है, पुलिस इसकी जांच कर रही है. अपराधियों के बारे में जानकारी एकत्र करने और उनकी गिरफ्तारी के लिए बेड़ो डीएसपी के नेतृत्व टीम का गठन किया गया है. जानकारी के अनुसार सुखलाल लापुंग थाना क्षेत्र के नवाटोली का रहनेवाला है.
वह अपने बाइक से अपने साले के साथ इटकी स्थित अपना ससुराल गड़गांव जा रहा था. वह खुद बाइक चल रहा था. जैसे ही वह जरिया गांव के समीप पहुंचा, अपराधियों ने उसे गोली मार दी. घटना के बाद पुलिस ने उसके साले से भी जानकारी ली. पुलिस के अनुसार इलाज के बाद सुखलाल से पूछताछ की जायेगी.