शहीद संकल्प शुक्ला मेमोरियल खोखो संपन्नबीएसपी स्कूल धुर्वा और डीएवी गांधीनगर चैंपियनखेल संवाददाता, रांचीरांची जिला खोखो संघ के तत्वावधान में शुक्रवार को जयपाल सिंह स्टेडियम में आयोजित शहीद संकल्प शुक्ला मेमोरियल रांची जिला खोखो प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में बंगीय सांस्कृतिक परिषद उच्च विद्यालय धुर्वा तथा महिला वर्ग में डीएवी गांधीनगर की टीमें चैंपियन बनी. पुरुष वर्ग के फाइनल में बीएसपी स्कूल धुर्वा ने केंद्रीय विद्यालय दीपाटोली को हराया. तीसरे स्थान के लिए खेले गये मैच में जवाहर विद्या मंदिर श्यामली ने विद्या विकास पब्लिक स्कूल बोड़ेया को हराया. महिला वर्ग के फाइनल में डीएवी गांधीनगर ने बीएसपी स्कूल धुर्वा को हराया. तीसरे स्थान के लिए खेले गये मैच में उर्सुलाइन स्कूल रांची ने केजीबी बुंडू को हराया. इससे पूर्व प्रतियोगिता का उदघाटन जेएससीए सदस्य राजीव रंजन और पवन जेडिया ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. समापन समारोह के मुख्य अतिथि संघ की अध्यक्ष डॉ अनुराधा बसु, बाल विकास मंच के अध्यक्ष आशुतोष द्विवेदी, राजीव रंजन ने खिलाड़ियों के बीच पुरस्कार बांटे. प्रतियोगिता का संचालन संघ के महासचिव अजय झा ने किया. मौके पर भवानी शंकर महतो, गोविंद झा, कुश कुमार साहू, सोनी टोप्पो, विवेक कुमार, भरत कुमार, राजेंद्र प्रसाद, मो सईद अंसारी सहित खेलप्रेमी उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
शहीद संकल्प शुक्ला मेमोरियल खोखो संपन्न
शहीद संकल्प शुक्ला मेमोरियल खोखो संपन्नबीएसपी स्कूल धुर्वा और डीएवी गांधीनगर चैंपियनखेल संवाददाता, रांचीरांची जिला खोखो संघ के तत्वावधान में शुक्रवार को जयपाल सिंह स्टेडियम में आयोजित शहीद संकल्प शुक्ला मेमोरियल रांची जिला खोखो प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में बंगीय सांस्कृतिक परिषद उच्च विद्यालय धुर्वा तथा महिला वर्ग में डीएवी गांधीनगर की टीमें चैंपियन बनी. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement