एक करोड़ का हुआ भुगतान, नहीं ठीक हुआ ट्रैफिक सिग्नल फोटो सुनील गुप्ता कीसंवाददाता, रांची राजधानी रांची में नेशनल गेम के समय 2011 में लगाये गये ट्रैफिक सिग्नल की स्थिति अब भी दयनीय है. भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड(बेल) की ओर से ट्रैफिक सिग्नल लगाये गये थे. कंपनी का करीब एक करोड़ रुपये का बकाया था़ अब उसका भुगतान कर दिया गया है, लेकिन इसके बाद भी मरम्मत का काम शुरू नहीं हुआ है. छोटी-मोटी खराबी स्थानीय स्तर से ठीक होती रही, लेकिन बड़ी खराबी को दूर करने के लिए बेल कंपनी के पार्टस लगाये जायेंगे, तभी ट्रैफिक सिग्नल ठीक होंगे. गत अक्तूबर माह में ही पथ निर्माण विभाग ने ट्रैफिक सिग्नल लगानेवाली कंपनी को 98 लाख रुपये का भुगतान किया है. अब दो माह बीतने के बाद भी मरम्मति का काम शुरू नहीं हो सका. 22 स्थानों पर है ट्रैफिक सिग्नल राजधानी के 22 स्थानों पर ट्रैफिक सिग्नल लगे हुए हैं. उनमें एचइसी गेट, बिरसा चौक, हिनू चौक, एजी ऑफिस चौक, सुजाता चौक, कांटाटोली चौक, खेलगांव चौक, बूटी मोड़ चौक, करमटोली चौक, एसएसपी आवास के समीप, रणधीर वर्मा चौक (राजभवन के समीप), न्यू मार्केट चौक, सहजानंद चौक, अरगोड़ा चौक, डीपीएस स्कूल के समीप, कांके रोड हॉट लिप्स चौक, राममंदिर चौक, जेल चौक, कचहरी चौक,लालपुर चौक, सर्जना चौक, रतन पुलिस पोस्ट पर सिग्नल लगे हुए हैं. कोट:::::::’ ट्रैफिक सिग्नल का टाइमर सहित कई पार्टस बेंगलुरु से मंगाये गये हैं. काम भी शुरू कर दिया गया है. कुछ दिनों के अंदर परिणाम दिखने लगेंगे. मनोज रतन चोथे, ट्रैफिक एसपी
एक करोड़ का हुआ भुगतान, नहीं ठीक हुआ ट्रैफिक सग्निल
एक करोड़ का हुआ भुगतान, नहीं ठीक हुआ ट्रैफिक सिग्नल फोटो सुनील गुप्ता कीसंवाददाता, रांची राजधानी रांची में नेशनल गेम के समय 2011 में लगाये गये ट्रैफिक सिग्नल की स्थिति अब भी दयनीय है. भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड(बेल) की ओर से ट्रैफिक सिग्नल लगाये गये थे. कंपनी का करीब एक करोड़ रुपये का बकाया था़ अब […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement