23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आपकी समस्या व ज्योतिषीय समाधान

आपकी समस्या व ज्योतिषीय समाधानडॉ. एनके बेरा 0651-2562958, 9431114351प्रश्न : मुझे सीएस की परीक्षा में सफलता मिलेगी या नहीं?अभिनव आर्य, रांचीउत्तर : आपकी ग्रह स्थिति के अनुसार सफलता मिलने का योग है.प्रश्न : मेरा स्वास्थ्य हमेशा खराब रहता है. कब तक सुधार होगा? गिरिजा देवी, रांचीउत्तर : आपकी जन्म कुंडली के अनुसार 20 जनवरी 2016 […]

आपकी समस्या व ज्योतिषीय समाधानडॉ. एनके बेरा 0651-2562958, 9431114351प्रश्न : मुझे सीएस की परीक्षा में सफलता मिलेगी या नहीं?अभिनव आर्य, रांचीउत्तर : आपकी ग्रह स्थिति के अनुसार सफलता मिलने का योग है.प्रश्न : मेरा स्वास्थ्य हमेशा खराब रहता है. कब तक सुधार होगा? गिरिजा देवी, रांचीउत्तर : आपकी जन्म कुंडली के अनुसार 20 जनवरी 2016 के बाद स्वास्थ्य में क्रमशः सुधार का योग है. हर सोमवार को शिवजी की उपासना करें. नियमित ऊं हौं जूं सः मंत्र का 5 माला जप करें.प्रश्न : वकालत में सफलता नहीं मिल रही है. प्रगति का उपाय बतायें. क्या दूसरे व्यवसाय में सफलता मिल सकती है? प्रदीप कुमार,जमशेदपुरउत्तर : अक्तूबर 2015 से शनि की महादशा शुरू होगी. आपकी सफलता का समय वहीं से शुरू होगा. मां काली की पूजा करें. वकालती में ही सफलता का योग है. प्रश्न : कुछ दिनों से तनाव में हूं. जॉब और करीबी रिश्ते में प्रॉब्लम है. मेरी स्थिति में कब तक सुधार होगा? नेहा कुमारी, रांचीउत्तर : 22 दिसंबर के बाद ग्रह स्थिति आपके पक्ष में आ रही है. फिर क्रमशः सुधार होगा. सोमवार का व्रत और शिवजी की उपासना करें. विधिपूर्वक ओपल एवं पन्ना रत्न धारण करें.प्रश्न : आर्थिक परेशानी से जूझ रहा हूं. तीन बार विदेश जाने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहा. उपाय बतायें. आदित्य कुमार सिन्हा, जमशेदपुरउत्तर : योजना बनाकर कार्य करें तो आपको सफलता अवश्य मिलेगी. आपकी कुंडली में सूर्य बलहीन है. रविवार का व्रत करें. संभव है तो विधिपूर्वक माणिक्य रत्न धारण करें. हर रोज सूर्य को जल चढ़ायें. प्रश्न : मैं जिस लड़की से प्यार करता हूं उससे मेरा विवाह होने का योग है या नहीं? अनिल कुमार,राँचीउत्तर : आपकी जन्म कुंडली के अनुसार प्रेम विवाह का योग नहीं है. प्रश्न : मैं बिजनेसमैन बनना चाहता हूं. घरवाले मुझे नौकरी कराना चाहते हैं. कौन सा विकल्प ठीक होगा?राजकुमार चौधरी, जमशेदपुर उत्तर : आपकी कुंडली के अनुसार व्यवसाय की अपेक्षा नौकरी करना अधिक अनुकूल रहेगा.प्रश्न : मुझे नौकरी मिलने का योग है या नहीं? यदि है तो कब तक? रमेश कुमार वर्मा, रांचीउत्तर : आपकी ग्रहस्थिति के अनुसार नौकरी मिलने का योग चल रहा है. प्रयत्न करें. शीघ्र ही नौकरी मिलने की प्रबल संभावना है. मंगलवार का व्रत और श्रीहनुमान जी की पूजा उपासना करें. गोल्डन टोपाज और माणिक्य रत्न विधिपूर्वक धारण करें.प्रश्न : मेरा भाग्य कैसा है? इंसपेक्टर बनना चाहता हूं. क्या मैं बन सकूंगा? सुधीर पांडेय, रांची.उत्तर : आपको इच्छा पूर्ति के लिए बृहस्पति और सूर्यदेव की पूजा-उपासना अधिक से अधिक करनी चाहिए. अतः विधिपूवर्क बृहस्पतिवार का व्रत करें. पीला पुखराज और माणिक्य रत्न धारण करें. प्रश्न : मुझे शिक्षिका के रूप में सरकारी नौकरी मिल सकती है. यदि नहीं तो मुझे किस क्षेत्र में सफलता मिल सकती है? उपाय बताएं. शिवानी मुर्मू, टाटानगरउत्तर : शिक्षण के क्षेत्र में सरकारी नौकरी मिलने का योग है. मन एकाग्रचित कर परीक्षा की तैयारी करें. सफलता अवश्य मिलेगी.प्रश्न : मेरे भविष्य में उन्नति का योग कैसा है? आर्थिक क्षेत्र में प्रगति के लिए उपाय बताएं. विपिन कुमार मिश्रा, रांची.उत्तर : आनेवाले कुछ वर्ष पिछले कुछ वर्षों से बेहतर और उपलब्धिदायक रहेंगे. आर्थिक क्षेत्र में सफलता के लिए गुरुवार का व्रत करें. पीला पुखराज-7, मुंगा-8 रत्ती विधिवत धारण करें.प्रश्न : मेरे भाग्य में सरकारी नौकरी का योग है या नहीं? कृष्णचंद्र, रांचीउत्तर : अध्ययन अध्यवसाय के क्षेत्र में कठिन परिश्रम-प्रयत्न से सफलता मिलने का योग है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें