24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायक फंड के 442 करोड़ का हिसाब नहीं

रांची : राज्य के विधायकों की अनुशसा के आलोक में क्रियान्वित की जानेवाली योजनाओं पर किये गये 442.42 करोड़ रुपये का हिसाब अब तक महालेखाकार को नहीं मिला है. वर्ष 2009-10 और उससे पहले के 101.52 करोड़ रुपये के खर्च का हिसाब भी नहीं मिला है. विधायक फंड के खर्च का हिसाब लेना यहां शुरू […]

रांची : राज्य के विधायकों की अनुशसा के आलोक में क्रियान्वित की जानेवाली योजनाओं पर किये गये 442.42 करोड़ रुपये का हिसाब अब तक महालेखाकार को नहीं मिला है. वर्ष 2009-10 और उससे पहले के 101.52 करोड़ रुपये के खर्च का हिसाब भी नहीं मिला है.

विधायक फंड के खर्च का हिसाब लेना यहां शुरू से ही मुश्किल काम रहा है. राज्य गठन के बाद से यहां विधायक फंड की अग्रिम निकासी की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी थी. नियमानुसार अग्रिम निकासी के खर्च का हिसाब दूसरे महीने में ही देने की बाध्यता है, पर अपरिहार्य कारणों से उपायुक्त और उप विकास आयुक्त विधायक फंड के खर्च का हिसाब लेने में असमर्थ रहे हैं.

अब सरकार ने भी यह मान लिया है कि वर्ष 2009-10 व उससे पहले के विधायक कोष और मुख्यमंत्री विकास योजना मद से खर्च किये गये 101.52 करोड़ रुपये का हिसाब मिलना संभव नहीं है. इसलिए सरकार ने महालेखाकार को इस राशि के खर्च का हिसाब देने के लिए मापी पुस्तिका को अधार बनाने का फैसला किया है. इसके तहत राज्य के उपायुक्त मापी पुस्तिका के आधार पर वर्ष 2009-10 व उससे पहले का विधायक कोष के 82.44 करोड़ और मुख्यमंत्री विकास योजना 19.08 करोड़ के खर्च को प्रमाणित करेगें और महालेखाकार के साथ इस राशि का समायोजन करेंगे.

विभागीय सूत्रों को अनुसार वर्ष 2009-10 के बाद से अगस्त 2015 तक के विधायक फंड और मुख्यमंत्री विकास योजना का 442.42 करोड़ रुपये का हिसाब नहीं मिला है. इसमें विधायक फंड की राशि 295.80 करोड़ और मुख्यमंत्री विकास योजना का 146.62 करोड़ रुपये शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें