25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोसाइटी की ओर से छात्रवृत्ति दी गयी

सोसाइटी की ओर से छात्रवृत्ति दी गयी तसवीर : ट्रैक पर छात्रवृत्ति के नाम से है रांची : फ्रेंड्स ऑफ वीकर सोसाइटी की ओर से हिंदपीढ़ी में गुरुवार को छात्रवृत्ति वितरण समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में अंजुमन इसलामिया रांची के अध्यक्ष इबरार अहमद ने कहा कि स्लम एरिया में रहनेवाले आर्थिक रूप से […]

सोसाइटी की ओर से छात्रवृत्ति दी गयी तसवीर : ट्रैक पर छात्रवृत्ति के नाम से है रांची : फ्रेंड्स ऑफ वीकर सोसाइटी की ओर से हिंदपीढ़ी में गुरुवार को छात्रवृत्ति वितरण समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में अंजुमन इसलामिया रांची के अध्यक्ष इबरार अहमद ने कहा कि स्लम एरिया में रहनेवाले आर्थिक रूप से कमजोर छात्र विद्यार्थियों काे शिक्षा देना सराहनीय है. कार्यक्रम में जीकरा अरबिक स्कूल, एचएमके पब्लिक स्कूल, पैरामाउंट पब्लिक स्कूल , राइजिंग मून नर्सरी स्कूल व स्टंडफोर्ड एकेडमी के 74 छात्र और छात्राओं की एक वर्ष की फीस स्कॉलरशिप के रूप दी गयी़ समारोह में अंजुमन के महासचिव मुख्तार अहमद, नेयाज़ अहमद , शोएब, डॉक्टर नेयाज़ अहमद व अमन यूथ वेल्फेयर सोसाइटी के निदेशक शकील ने भी अपनी बातें रखीं. धन्यवाद ज्ञापन नैय्यर परवेज ने किया. सोसाइटी के अध्यक्ष तनवीर व सचिव खलील ने नेजामनगर हिंदपीढ़ी निवासी बेनज़ीर फहमी को दस हज़ार रुपये की प्रोत्साहन राशि मेडिकल कालेज में दाखिले के लिए दी़ स्वागत भाषण अरशद शमीम, संचालन कमर सिद्दिकी ने दिया़ कार्यक्रम के आयोजन में शमीम अख्तर, सलाउद्दीन, असदल्लाह, इरशाद, शकील व नईम अख्तर काजू सहित अन्य की अहम भूमिका रही. कार्यक्रम को सफल बनाने में जावेद अख्तर व ज़ाहिद सहित अन्य का सहयोग रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें